Nirbhaya Case के दोषियों की फांसी की सजा को आगे बढ़ा दिया गया है. इस मामले में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां अपनी बात रख रही हैं. अब वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह (Indira Jaising) ने निर्भया (Nirbhaya Case) की मां आशा देवी (Asha Devi) से दोषियों को माफ करने की बात कही है. जयसिंह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि वह उनसे (निर्भया की मां) सोनिया गांधी का उदाहरण लेने का अनुरोध करती हैं. सोनिया ने नलिनी (राजीव गांधी की हत्या की दोषी) को माफ कर कहा था कि वह उसके लिए फांसी की सजा नहीं चाहती हैं. जयसिंह ने उनसे कहा कि वह उनके साथ हैं लेकिन फांसी की सजा के खिलाफ हैं. जिसके बाद आशा देवी ने इस बारे में कहा, 'इंदिरा जयसिंह कौन होती हैं उन्हें यह सुझाव देने वालीं. पूरा देश चाहता है कि दोषियों को फांसी की सजा मिले. उनके जैसे लोगों की वजह से रेप पीड़िताओं को न्याय नहीं मिल पाता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि इंदिरा जयसिंह ने ऐसा कहने की हिम्मत कैसे की. मैं उनसे सुप्रीम कोर्ट में कई बार मिली हूं. उन्होंने एक बार भी मुझसे मेरा हालचाल नहीं पूछा और आज वो दोषियों के पक्ष में बोल रही हैं. इस तरह के लोग रेपिस्ट को सपोर्ट करके अपना गुजारा करते हैं. यही वजह है कि रेप के मामले नहीं रुक रहे हैं.'
Nirbhaya Case : चारों दोषियों को तिहाड़ जेल नंबर तीन में शिफ्ट किया गया, यहीं है फांसी कोठी
बताते चलें कि निर्भया के चारों दोषियों मुकेश सिंह, विनय कुमार शर्मा, अक्षय और पवन को पहले 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी की सजा होनी थी. दोषियों द्वारा कानूनी दांवपेंच आजमाने की वजह से अब उनकी फांसी की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी किया है. अब चारों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी.
राष्ट्रपति ने खारिज की निर्भया केस के दोषी मुकेश सिंह की दया याचिका
निर्भया की मां ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक फायदे के लिए दोषियों की फांसी को टाला जा रहा है. इससे पहले अदालत द्वारा डेथ वारंट जारी किए जाने के दौरान दोषी मुकेश सिंह की मां ने आशा देवी से उनके बेटे को बख्श देने की गुहार लगाई थी. निर्भया की मां ने उनसे कहा था कि वह अपनी बेटी के क्षत-विक्षत शरीर को भूल नहीं पा रही हैं. वह पिछले 7 साल से खून के आंसू रो रही हैं.
VIDEO: निर्भया की मां आशा देवी ने कहा- दोषियों को जल्द से जल्द मिले फांसी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं