विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2013

रनवे से फिसला इंडिगो का विमान, बाल-बाल बचे 140 यात्री

रनवे से फिसला इंडिगो का विमान, बाल-बाल बचे 140 यात्री
मुंबई: मुंबई हवाई अड्डे पर उस समय 140 यात्री बाल-बाल बच गए जब चंडीगढ़ से आया इंडिगो का एक विमान रनवे से फिसल गया।

अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई433 के उतरने के बाद रनवे से फिसल गया जिससे कुछ रनवे लाइटों को नुकसान हुआ। इसमें 140 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा कि विमान के पायलट को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। शुरुआती जांच की रिपोर्ट नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को जल्द सौंपे जाने की संभावना है।

डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘इस घटना को लेकर हमारी जांच चल रही है।’ घटना के बाद रनवे को करीब दो घंटे तक बंद रखा गया था और इस दौरान आसपास के स्थान की सफाई की गई एवं लाइटों की मरम्मत की गई। उस वक्त आने और जाने वाली उड़ानों में 30 से 40 मिनट तक का विलंब हुआ।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘अचानक हवा के झोंके ’ से विमान फिसल गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indigo, Plane, Veers Off Runway, Narrow Escape For 140 Passengers, रनवे, इंडिगो, विमान, यात्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com