
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
दुबई जाने वाले इंडिगो एयरलाइन के एक विमान को बुधवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा. जानकारी के अनुसार इंडिगो के इस विमान से धुआं निकलने की चेतावनी के बाद विमान को आपात स्थिति में उतारा गया. हालांकि बाद में चेतावनी झूठी निकली क्योंकि विमान में किसी तरह का धुआं नहीं था. सूत्रों ने बताया कि विमान एयरबस ए 320 को रात आठ बजकर 15 मिनट पर दुबई के लिए उडान भरनी थी.
यह भी पढ़ें: भारतीय नौसेना का विमान आपात स्थिति में मास्को के पास उतरा
रात नौ बजकर 15 मिनट पर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य रनवे पर विमान को आपात स्थिति में उतारा गया. एयरलाइन ने एक बयान में बाद में इस बात की पुष्टि की कि दुबई जाने वाली उड़ान को धुएं की चेतावनी के कारण मुम्बई लौटना पड़ा था. घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: भारतीय नौसेना का विमान आपात स्थिति में मास्को के पास उतरा
रात नौ बजकर 15 मिनट पर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य रनवे पर विमान को आपात स्थिति में उतारा गया. एयरलाइन ने एक बयान में बाद में इस बात की पुष्टि की कि दुबई जाने वाली उड़ान को धुएं की चेतावनी के कारण मुम्बई लौटना पड़ा था. घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं