भारत की कुल कोविड-19 जांच की संख्या अमेरिका की आबादी के आंकड़े से ज्यादा हुई: कर्नाटक मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक 37,21,98,253 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

भारत की कुल कोविड-19 जांच की संख्या अमेरिका की आबादी के आंकड़े से ज्यादा हुई: कर्नाटक मंत्री

प्रतीकात्मक तस्वीर.

बेंगलुरु:

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के.सुधाकर (Health Minister K.Sudhakar) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक की गई कुल जांच की संख्या अमेरिका की कुल आबादी के आंकड़े को पार कर गई है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘किसी ने यह ध्यान दिया कि भारत में कोविड-19 जांच की संख्या अमेरिका की कुल आबादी से कहीं ज्यादा है?'' उन्होंने कहा, ‘‘अब तक कुल 37 करोड़ जांच हुई है, जिनमें से पिछले तीन महीने में ही 13 करोड़ नमूनों की जांच की गई.''

कर्नाटक में फिर BS येदियुरप्‍पा को हटाने को लेकर मुहिम शुरू, CM के समर्थक MLA भी हुए सक्रिय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक 37,21,98,253 नमूनों की जांच की जा चुकी है. भारत में गुरुवार यानी 10 जून, 2021 को एक दिन की अवधि में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 94,052 नए केस दर्ज हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 6,148 की मौत हुई है. बिहार ने अपने मौतों के आंकड़ों में संशोधन किया है, जिसके बाद मौतों की संख्या 6,000 के पार पहुंच गई है. कोरोना से एक दिन में होने वाली मौतों का यह सबसे ऊंचा आंकड़ा है. इसके साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 2,91,83,121 हो गई है. 

आज भी कर्नाटक बीजेपी में विकल्प उपलब्ध लेकिन बना रहूंगा सीएम: बीएस येदियुरप्पा

देश में कोविड के कुल एक्टिव केस 11,67,952 हैं और पिछले 24 घंटों में 1,51,367 लोग ठीक कोविड से रिकवर हुए हैं. देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 4.69% है. ऐसा लगातार तीसरा दिन है, जब भारत ने 5% के नीचे पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है.

देश प्रदेश: कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की सरगर्मी, येदियुरप्पा को हटाने की मुहिम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)