देश में COVID-19 टेस्ट में रिकॉर्ड तेजी, एक दिन में 4.4 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच

देश में कोरोना वायरस (coronavirus) का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में 13.5 लाख से ज्यादा लोग COVID-19 संक्रमण के शिकार हो चुके हैं जबकि 32,000 से ज्यादा लोगों की वायरस ने जान ले ली है.

देश में COVID-19 टेस्ट में रिकॉर्ड तेजी, एक दिन में 4.4 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (coronavirus) का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में 13.5 लाख से ज्यादा लोग COVID-19 संक्रमण के शिकार हो चुके हैं जबकि 32,000 से ज्यादा लोगों की वायरस ने जान ले ली है. कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के बीच टेस्टिंग की रफ्तार को तेज किया जा रहा है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 25 जुलाई को 4,42,263 सैंपल टेस्ट हुए हैं. यह एक दिन में टेस्टिंग का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 25 जुलाई तक कुल 1,62,91,331 कोविड नमूनों की जांच की गई है. पॉजिटिविटी रेट यानी जांच के उपरांत संक्रमित निकलने की दर 11 प्रतिशत है.  

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 48,661 नए COVID-19 मरीज सामने आए जबकि 705 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 13,85,522 हो गया है. वहीं, 32,063 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. अब तक 8,85,576 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. यह राहत वाली बात है. रिकवरी रेट 63.91 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना का सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. यहां 24 घंटे में 9251 नए मरीज मिले हैं. आंध्र प्रदेश में 7813 मामले, तमिलनाडु में 6988 मामले, कर्नाटक में 5072, और उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2971 नए मामले आए हैं. 

वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े भी महाराष्ट्र में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 257 लोगों की जान गई है. इसके बाद तमिलनाडु में 89, कर्नाटक में 72, आंध्र प्रदेश में 52 और पश्चिम बंगाल  में 42 लोगों की इस वायरस की वजह से जान गई है.

वीडियो: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "सरकारी खर्च में हो कटौती"
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com