विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2013

पीएसएलवी ने किया पहले नौवहन उपग्रह का सफल प्रक्षेपण

पीएसएलवी ने किया पहले नौवहन उपग्रह का सफल प्रक्षेपण
श्रीहरिकोटा: भारत ने देर रात पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल (पीएसएलवी) के जरिये अपने पहले नौवहन उपग्रह को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करके एक नए युग की शुरुआत की। पीएसएलवी ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी।

ठीक 11 बजकर 41 मिनट पर अब तक कई उड़ानों में सफल रहे राकेट पीएसएलवी सी22 ने आईआरएनएसएस-1ए उपग्रह के साथ उड़ान भरी। प्रक्षेपण के करीब 20 मिनट बाद रॉकेट ने आईआरएनएसएस-1ए को उसकी कक्षा में स्थापित कर दिया।

इस सफलता से उत्साहित इसरो के अध्यक्ष के राधाकृष्णन ने कहा कि आईआरएनएसएस-1ए को ठीक तरीके से उसकी नियत कक्षा में स्थापित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘यह साबित करता है कि पीएसएलवी एक बहुत विश्वसनीय यान है और इस उड़ान के साथ हम देश में अंतरिक्ष अनुप्रयोग के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं और यह उपग्रह नौवहन कार्यक्रम की शुरुआत है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India's First Dedicated Navigation Satellite, पीएसएलवी, PSLV, नौवहन उपग्रह का सफल प्रक्षेपण, नौवहन उपग्रह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com