विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2014

ऐतिहासिक जंगी जहाज आईएनएस विक्रांत को पुर्जा पुर्जा करने का काम शुरू

ऐतिहासिक जंगी जहाज आईएनएस विक्रांत को पुर्जा पुर्जा करने का काम शुरू
मुंबई:

भारत के पहले विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को पुर्जा पुर्जा करने के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नामंजूर किए जाने के तीन महीने बाद देश के इस ऐतिहासिक नौसैनिक पोत को तोड़ने का काम शुरू हो गया।

इस पोत को तोड़ने के काम का अनुबंध 60 करोड़ रुपये में लेने वाली शिप ब्रेकिंग कंपनी आईबी कमर्शियल्स के अब्दुल जाका ने कहा, 'हमने विक्रांत को तोड़ने की प्रक्रिया कल से शुरू कर दी है और इस काम को पूरा करने में सात से आठ महीने का समय लगेगा।' इस काम में 200 लोगों को लगाया जाएगा।

जाका ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त में इस पोत को सामुद्रिक संग्रहालय में बदलने की याचिका ठुकरा दी थी। कंपनी ने दक्षिण मुंबई में दारूकाना में पोत विखंडन यार्ड में इस पोत को तोड़ने के लिए विभिन्न सरकारी अधिकारियों से इजाजत ले ली है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले महाराष्ट्र सरकार ने 1961 में नौसेना में शामिल किए गए और जनवरी 1997 में सेवा से हटाए गए पोत का रखरखाव करने में असमर्थता जताई थी।

मैजेस्टिक श्रेणी का यह विमान वाहक पोत 1957 में ब्रिटेन से खरीदा गया था और 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्व के दौरान पूर्वी पाकिस्तान की नौसैनिक घेरेबंदी में इस पोत ने अहम भूमिका निभाई थी।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि पोत के 60 प्रतिशत हिस्से को मुंबई की मैरिटाइम हिस्ट्री सोसायटी में भेजा जाएगा और इसका कुछ हिस्सा गोवा के नेवल एविएशन म्यूजियम में रखा जाएगा। कुछ पुर्जे विभिन्न संग्रहालयों और संबद्ध केन्द्रों को दिए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएनएस विक्रांत, नौसैनिक पोत आईएनएस विक्रांत, युद्ध पोत, सुप्रीम कोर्ट, Aircraft Carrier, INS Vikrant, INS Vikrant To Be Broken Up
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com