विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2021

ईरान में फंसे भारतीय युवकों ने वीडियो जारी कर वतन वापसी के लिए PM मोदी से लगाई गुहार

Indian youth stranded in Iran : पांचों युवकों को भी नारकोटिक्स स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. सभी 400 दिन जेल में रहे फिर रिहा हुए. लेकिन दस्तावेज जमा होने की वजह से भारत नही आ पा रहे हैं.

ईरान में फंसे भारतीय युवकों ने वीडियो जारी कर वतन वापसी के लिए PM मोदी से लगाई गुहार
Indian youth in Iran : भारतीय युवकों ने वतन वापसी के लिए मांगी मदद
मुंबई:

भारत के पांच युवक ईरान में फंसे (Indian youth stranded in Iran) हैं और वहां से उन्होंने वीडियो के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है.  भारत के अलग-अलग राज्यों के 5 युवकों में दो मुंबई में वर्ली के हैं. वर्ली में रहने वाले अनिकेत एनपुरे के पिता श्याम एनपुरे का कहना है कि उनके बच्चे दिल्ली के एक एजेंट के जरिये ईरान की मर्चेंट नेवी शिप पर काम करने लगे थे. जुलाई 2019 में सभी उस शिप पर गए थे. लेकिन छह महीने बाद वहां की मरीन पुलिस ने शिप के कप्तान सहित पांचों युवकों को भी नारकोटिक्स स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. सभी 400 दिन जेल में रहे फिर उन्हें रिहा कर दिया क्योंकि जहाज के कप्तान ने जांच में बताया कि भारतीय युवकों को कुछ पता नही है. मार्च 2021 में बच्चे रिहा हुए लेकिन उनके दस्तावेज जमा होने की वजह से भारत नही आ पा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com