सुपरफास्ट, हमसफर एक्सप्रेस सहित आज कुल 545 ट्रेनें रद्द

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज (शुक्रवार) के दिन बड़ी खबर है. भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को कई यात्री ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया है या उनके मार्ग में परिवर्तन कर दिया है.

सुपरफास्ट, हमसफर एक्सप्रेस सहित आज कुल 545 ट्रेनें रद्द

रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्यों के चलते ट्रेनें रद्द की गई हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज (शुक्रवार) के दिन बड़ी खबर है. भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को कई यात्री ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया है या उनके मार्ग में परिवर्तन कर दिया है.  रेलवे ने रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है. रद्द होने वाली ट्रेनों में सुपरफास्ट, हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं. रेलवे के मुताबिक, रेलवे ट्रैक पर हो रहे मरम्मत के कारण और कुछ रूटों पर दोहरीकरण की वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे के अनुसार, शुक्रवार को कुल 545 ट्रेनें रद्द हैं. जानकारी के मुताबिक इन रद्द ट्रेनों में 400 ट्रेनों को पूर्ण रूप से कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, 145 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. इसके साथ ही शुक्रवार को 26 ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. वहीं, 23 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.

शुक्रवार को रद्द रहने वाली ट्रेनों में स्पेशल ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, मेल, सुपरफास्ट और एक्सप्रेस समेत कई रेलगाड़ियां शामिल हैं. रद्द रहने वाली ट्रेनों की पूरी सूची रेलवे की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उसमें बड़ी संख्या में यूपी और बिहार को जाने वाली ट्रेनें हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)