विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2021

हवाई सफर के दौरान भारतीय प्रधानमंत्रियों की चार बार ली गई थी तस्‍वीर', देखें PHOTOS

पीएम मोदी कई हाई-प्रोफाइल कार्यक्रमों के लिए अमेरिका में हैं, जिसमें क्वाड मीटिंग और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करना शामिल है.

हवाई सफर के दौरान भारतीय प्रधानमंत्रियों की चार बार ली गई थी तस्‍वीर', देखें PHOTOS
लंबी उड़ान के दौरान काम कर चुके पूर्व प्रधानमंत्रियों की तस्वीरें लोगों ने शेयर कीं.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 'एयर इंडिया वन' से अमेरिका जाते हुए एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में पीएम मोदी अपने हाथ में कुछ कागज लिए हैं और आसपास कई फाइलें भी दिखाई दे रही है. बता दें कि पीएम मोदी कई हाई-प्रोफाइल कार्यक्रमों के लिए अमेरिका में हैं, जिसमें क्वाड मीटिंग और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करना शामिल है. फोटो को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा,"लंबी उड़ान का मतलब कुछ पेपर और फाइल वर्क करने का अवसर भी होता है."

वाशिंगटन पहुंचे पीएम मोदी तो बारिश में भी स्वागत के लिए खड़े रहे भारतीय समुदाय के लोग, देखें VIDEO

तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा तेजी से साझा किया जाने लगा. इसके साथ ही पीएम मोदी की तस्वीर ने लोगों को पूर्व प्रधानमंत्रियों की याद दिला दी जिन्होंने लंबी उड़ान के दौरान इसी तरह काम किये हैं.

इस कड़ी में सबसे पहला नाम भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री का नाम आता है. शास्त्री को एक उड़ान के दौरान फाइलों को पढ़ते हुए देखा गया था. वह हाथ में कलम लिए कुछ कागजों को पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. कई फाइलें सबसे आगे देखी जा सकती हैं, जो बताती हैं कि वह कोई ऐसा व्यक्ति था जो अपनी यात्रा के समय का अधिकतम लाभ उठाने में विश्वास करता था.

इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भी फ्लाइट में काम करते हुए देखा गया था. तस्वीर में वह कंप्यूटर पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके एक तरफ टेबल पर खाने की ट्रे रखी हुई है.  ऐसे ही एक तस्वीर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की है, जिन्हें फ्लाइट में कुछ फाइलों के साथ देखा जा सकता है. 

LIVE: अमेरिका के तीन दिन के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय ने किया गर्मजोशी से स्वागत

इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, भी एक उड़ान के दौरान समय का सर्वोत्तम उपयोग करने में विश्वास करते थे. दिवंगत नेता को उड़ान के दौरान कागजों और फाइलों के साथ देखा जा सकता है. 

विमान से US जाते PM मोदी ने शेयर किया फोटो- "लंबी उड़ान का मतलब...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com