विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2015

भारतीय मूल के डेयरी मालिक को न्यूजीलैंड में बंदूक का भय दिखाकर लूटा

भारतीय मूल के डेयरी मालिक को न्यूजीलैंड में बंदूक का भय दिखाकर लूटा
मेलबर्न: कुछ अज्ञात हमलावरों ने न्यूजीलैंड में भारतीय मूल के एक व्यक्ति की दुकान लूट ली।

मीडिया में रविवार को आई खबर के मुताबिक बनखाज पटेल की दुकान कल सशस्त्र लुटेरों ने लूट ली। उसकी क्राइस्टचर्च में एक डेयरी दुकान है। उसने बताया कि पिछले पांच साल में उसकी दुकान दो बार लूटी गई है।

पटेल उस वक्त अपनी दुकान से बाहर था जब उसकी दुकान में लूट हुई। वह जब दुकान लौटा तब उसने पुलिस बुलाई। दुकान में मौजूदा उसके कर्मचारी को चाकू मार कर घायल कर दिया गया था लेकिन उसकी जान को खतरा नहीं है।

न्यूजीलैंड हेराल्ड डॉट कॉम ने पटेल के हवाले से बताया है कि सशस्त्र लुटेरे नकाब पहन कर आए थे और मेरी पत्नी पर बंदूक तान दिया। वे कुछ पैसे भी ले गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड, भारतीय मूल, डेयरी मालिक, बनकाज पटेल, क्राइस्टचर्च, New Zealand, Dairy Owner, Indian Origin, Bankhaj Patel, Christchurch