यह ख़बर 18 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अन्ना और केजरीवाल बने इंडियन ऑफ द ईयर

खास बातें

  • एनडीटीवी द्वारा दिए जाने वाले इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स से अन्ना हजारे तथा उन्हीं की टीम के सदस्य अरविन्द केजरीवाल को सम्मानित किया गया है।
नई दिल्ली:

एनडीटीवी द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स से इस वर्ष अन्ना हजारे तथा उन्हीं की टीम के सदस्य अरविन्द केजरीवाल को सम्मानित किया गया है। इनके अतिरिक्त दिग्गज अभिनेता देव आनंद तथा 'द वॉल' कहे जाने वाले क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया है। यूआईडी योजना आधार के लिए नंदन निलेकानी को ट्रांसफॉर्मेशनल आइडिया अवार्ड दिया गया है। इसके अतिरिक्त विश्व कप जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को इंडियन हीरोज ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं, इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति को आइकन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड्स की एक श्रेणी एंटरटेनर ऑफ द ईयर में 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' की पूरी टीम को दिया गया। इनमें ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, फरहान अख्तर, कल्कि कोएचलिन, अभय देओल, जोया अख्तर और रितेश सिधवानी शामिल हैं। अवार्ड्स की एक श्रेणी एंटरटेनर ऑफ द ईयर (संगीत) का अवार्ड शंकर-एहसान-लॉय को दिया गया। एलआईसी की ओर प्रायोजित अनसंग हीरो ऑफ द ईयर का अवार्ड आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा, दत्तात्रय पाटिल, विश्राम डोडिया, सतीश शेट्टी और विट्ठल गीते को दिया गया।कार्यक्रम में तमाम जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं। केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी के अलावा अंबिका सोनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com