भारतीय नौसेना ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली:
भारतीय नौसेना गंगासागर मेले के दौरान सुरक्षा देने के लिए तटरक्षक बल के जहाजों के साथ सागर द्वीप क्षेत्र में अपने तीन पोत तैनात करेगी. बंगाल क्षेत्र के नेवल ऑफिसर इन कमान कमांडर सुप्रभो के डे ने बताया कि समुद्र की ओर से इलाके में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.
भारतीय नौसेना होगी और मजबूत, इसी महीने नेवी के बेड़े में शामिल होगी कलवरी पनडुब्बी
डे ने कहा, ‘‘हम विशाखापत्तनम से दो से तीन जहाजों को लाएंगे और उन्हें मेले के दौरान सागर द्वीप के क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी में तैनात करेंगे.’’ हर साल जनवरी में ‘मकर संक्रांति’ के दौरान भारत और नेपाल से लाखों लोग गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद कपिल मुनि मंदिर के दर्शन करने के लिए मेले में आते हैं.
वीडियो : इसी साल नौसेना में शामिल हुआ किलटान
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजे) ने मेले के दौरान सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए जहाजों, डोर्नियर विमान और होवरक्राफ्ट भी तैनात किए हैं. पूर्वोत्तर मुख्यालय के लिए आईसीजे के प्रवक्ता अविनंदन मित्रा ने कहा, ‘‘समुद्र में किसी भी आतंकवादी गतिविधि से बचने के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने के वास्ते हमने बंगाल की खाड़ी में जहाज तैनात किए हैं.’’ नौसेना ने मेले के दौरान किसी भी हादसे की स्थिति में राहत एवं बचाव अभियान के लिए गोताखोरों और तटरक्षक बल को भी तैनात किया है.
भारतीय नौसेना होगी और मजबूत, इसी महीने नेवी के बेड़े में शामिल होगी कलवरी पनडुब्बी
डे ने कहा, ‘‘हम विशाखापत्तनम से दो से तीन जहाजों को लाएंगे और उन्हें मेले के दौरान सागर द्वीप के क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी में तैनात करेंगे.’’ हर साल जनवरी में ‘मकर संक्रांति’ के दौरान भारत और नेपाल से लाखों लोग गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद कपिल मुनि मंदिर के दर्शन करने के लिए मेले में आते हैं.
वीडियो : इसी साल नौसेना में शामिल हुआ किलटान
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजे) ने मेले के दौरान सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए जहाजों, डोर्नियर विमान और होवरक्राफ्ट भी तैनात किए हैं. पूर्वोत्तर मुख्यालय के लिए आईसीजे के प्रवक्ता अविनंदन मित्रा ने कहा, ‘‘समुद्र में किसी भी आतंकवादी गतिविधि से बचने के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने के वास्ते हमने बंगाल की खाड़ी में जहाज तैनात किए हैं.’’ नौसेना ने मेले के दौरान किसी भी हादसे की स्थिति में राहत एवं बचाव अभियान के लिए गोताखोरों और तटरक्षक बल को भी तैनात किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं