विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2014

चुमार में गतिरोध : सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने भूटान का दौरा रद्द किया

चुमार में गतिरोध : सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने भूटान का दौरा रद्द किया
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

चीनी सैनिकों द्वारा लद्दाख में घुसपैठ के मामले का अभी तक समाधान नहीं होने को देखते हुए सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने भूटान की चार दिवसीय यात्रा रद्द कर दी है। यात्रा आज से शुरू होने वाली थी।

सेना के सूत्रों ने कहा कि सेना प्रमुख अब परस्पर सहमति से तय किसी और समय पर भूटान की यात्रा करेंगे।

यात्रा को रद्द करने का निर्णय ऐसे समय पर किया गया है जब चीन के सैनिक लद्दाख के चुमार इलाके में भारतीय सीमा के अंदर पिछले दस से ज्यादा दिनों से बैठे हुए हैं।

चीनी सैनिकों ने इलाके में टेंट बना लिए हैं और चीन के हेलीकॉप्टर सैनिकों के लिए खाने के डिब्बे गिराते देखे गए हालांकि उनमें से किसी ने भी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया। खाने के डिब्बे बाद में पीएलए कर्मियों ने उठा लिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय सेना, दलबीर सिंह सुहाग, चुमार में तनाव, चीनी सेना, Indian Army, China, Dalbir Singh Suhag, China Army