विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2015

देशभर में मैगी पर उठे विवाद के बीच अब सेना की कैंटीनों में भी लगा मैगी पर बैन

देशभर में मैगी पर उठे विवाद के बीच अब सेना की कैंटीनों में भी लगा मैगी पर बैन
मैगी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: मैगी की गुणवत्ता पर उठे सवालों के बीच अब सेना की कैंटीनों में भी मैगी पर बैन लगा दिया गया है। सेना ने अपने सैनिकों को सलाह दी है कि वो अगले आदेश तक मैगी का सेवन ना करें। यह निर्देश सेना की देशभर में चलने वाली सभी कैंटीनों को दिया गया है।

वायुसेना के साथ-साथ नौसेना ने भी अपनी कैंटीनों में मैगी पर रोक लगा दी है। सेना का यह आदेश बचे हुए स्टॉक पर लागू होगा। साथ ही यह आदेश देशभर में फैले 1000 से ज्यादा सेना की कैंटीनों पर भी लागू होगा।

सेना का आदेश बुधवार शाम तब आया, जब मैगी को लेकर विवाद खड़ा हुआ कि इसमें लेड और एमएसजी की मात्रा तय मानक से ज्यादा है। गौरतलब है, सेना में तैनात जवान भी बड़ी तदाद में मैगी का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि मैगी ऐसा फास्ट फूड नूडल्स है जो आसानी से कहीं पर भी बनाया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैगी, भारतीय सेना, सेना की कैंटीन, कैंटीन में मैगी बैन, Maggi, Indian Army, Indian Army Canteen, Maggi Bans For Army