विज्ञापन
This Article is From May 17, 2012

1200 मजदूरों को बंधक बनाने के मामले में अंगोला के राजदूत तलब

नई दिल्ली: 1,200 भारतीय मजदूरों को अंगोला की फैक्टरियों में बंधक बनाए जाने के मामले में विदेश मंत्रालय ने अंगोला के राजदूत को तलब किया है। बताया जाता है कि ये मजदूर वहां नौकरी करने गए थे, लेकिन पिछले तीन−चार महीनों से फैक्टरी मालिकों ने उन्हें वेतन देना बंद कर दिया है। यही नहीं, स्थानीय पुलिस भी मजदूरों के बजाए फैक्टरी मालिकों का ही साथ दे रही है।

इस मामले को लेकर भारत में उन मजदूरों के परिवार वाले परेशान हैं, जिनमें गुजरात के रहने वाले विजय वाल्मीकि भी शामिल हैं, और उन्होंने हाल ही में अपने घरवालों के पास कुछ तस्वीरें भेजी थीं, जिनमें स्पष्ट था कि मजदूरों पर किस-किस तरह जुल्म हो रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
1200 मजदूरों को बंधक बनाने के मामले में अंगोला के राजदूत तलब
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com