प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एक वीडियो संदेश जारी किया. पीएम मोदी फिलहाल 5 दिनों के इटली दौरे पर हैं. पीएम ने कहा, हम तभी आगे बढ़ सकते हैं, जब एकजुट होकर रहेंगे. भारत की संस्कृति और समाज में विकसित हुई लोकतंत्र की मजबूत नींव से एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना मजबूत होती है. पीएम मोदी ने कहा, सरदार पटेल हमेशा भारत को मजबूत, समग्र, संवेदनशील, सतर्क, विनम्र और प्रगतिशील बनाना चाहते थे. उन्होंने हमेशा राष्ट्रहित को प्राथमिकता दी.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत केवल एक भौगोलिक क्षेत्र भर नहीं है. यह आदर्शों, मूल्यों, सभ्यताओं और संस्कृति का समागम है. यहां 135 करोड़ भारतीय रहते हैं, जो हमारे साझा सपनों और आकांक्षाओं का अटूट हिस्सा हैं. पीएम मोदी ने कहा, आज पूरा देश सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दे रहा है, जो एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया था. सरदार पटेल हमारे इतिहास का हिस्सा नहीं है, बल्कि हम सभी भारतीयों के दिलों में रहते हैं.
Strong foundation of democracy that developed in the society and traditions of India, prospered the sense of 'Ek Bharat, shreshth Bharat'. But we must also remember that all the passengers sitting in a boat have to take care of the boat. We can go ahead only if we stay united: PM pic.twitter.com/jdcgUHcjqV
— ANI (@ANI) October 31, 2021
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता को पोषण देने वाले आदर्शों को नई ऊंचाइयां दी हैं. जम्मू-कश्मीर हो, पूर्वोत्तर हो या हिमालय का कोई भी गांव, आज सभी प्रगति के पथ पर हैं. देश में आधुनिक बुनियादी ढांचे का विकास भौगोलिक और ऐतिहासिक दूरियों के बीच की खाई को कम कर रहा है.
Ideals that cherish national unity have been given new heights. Be it J&K, Northeast or any village in the Himalayas, today all are on the path of progress. The development of modern infrastructure in the country is reducing the gap b/w geographical & historic distances: PM Modi pic.twitter.com/tMYQhzlDzu
— ANI (@ANI) October 31, 2021
उन्होंने कहा कि देश के दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचने से लोगों के दिलों की दूरी कम होगी और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलेगा. जल, थल, आकाश और अंतरिक्ष सहित हर जगह भारत की ताकत और संकल्प अभूतपूर्व है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी पटेल की जयंती पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शिवराज पाटील, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी थे. सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, सांसद जयराम रमेश भी उपस्थित रहे. साथ ही बिरला ने एक ट्वीट किया और सरदार पटेल को आधुनिक भारत का शिल्पी बताया और कहा कि उन्होंने ही आजादी के बाद देश को एकता व अखंडता के सूत्र में बांधा. उनके आदर्शों पर चलकर ही '' एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत'' का लक्ष्य हासिल होगा.
संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर भावभीने श्रद्धासुमन अर्पित किए।#SardarVallabhbhaiPatel #NationalUnityDay pic.twitter.com/jJk76Q35Js
— Om Birla (@ombirlakota) October 31, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं