विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

भारत ने कश्मीर में सीमा पार से जारी आतंकवाद को लेकर पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब किया

भारत ने कश्मीर में सीमा पार से जारी आतंकवाद को लेकर पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब किया
पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित की फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद को पाकिस्तान द्वारा लगातार समर्थन दिए जाने पर एक कठोर डिमार्शे जारी किया. इसने घाटी में अशांति को बढ़ावा दिया है.

विदेश सचिव एस जयशंकर ने बासित को साउथ ब्लॉक स्थित अपने दफ्तर में बुलाया और आतंकवाद के मुद्दे पर जोरदार विरोध दर्ज कराया, क्योंकि उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी और पाकिस्तानी नागरिक बहादुर अली का खास तौर पर जिक्र किया, जिसे हाल में एक मुठभेड़ के दौरान उत्तर कश्मीर से पकड़ा गया था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 'जयशंकर ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को बुलाया और पाकिस्तान से लगातार चल रहे सीमा पार आतंकवाद पर सख्त डिमार्शे जारी किया.' बासित को जारी डिमार्शे के अनुसार, पाकिस्तान के जिया बग्गा गांव में जन्मे अली को 25 जुलाई को भारतीय अधिकारियों ने हथियारों (एके 47 राइफल, जिंदा कारतूस, ग्रेनेड, ग्रेनेड लॉन्चर आदि) के साथ गिरफ्तार किया था. साथ ही उसके पास से अत्याधुनिक संचार उपकरण और अन्य सामग्रियां जब्त की गई थीं.

डिमार्शे में कहा गया है, 'बहादुर अली ने हमारे अधिकारियों के सामने कबूल किया कि लश्कर-ए-तैयबा के शिविरों में ट्रेनिंग के बाद वह भारत में घुसा. वह उसके बाद लश्कर-ए-तैयबा के 'ऑपरेशंस रूम' के संपर्क में था. उसे भारतीय सुरक्षाकर्मियों पर हमले और भारत में अन्य आतंकवादी हमले करने का निर्देश मिल रहा था.

बासित को ऐसे समय में तलब किया गया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के लोगों तक पहुंचने की कोशिश की. वहां पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की हत्या की वजह से पिछले एक महीने से भारी अशांति देखने को मिल रही है. हिंसा की इन घटनाओं में कम से कम 55 लोगों की मौत हुई है.

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में कड़वापन उस वक्त और बढ़ गया, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 8 जुलाई को वानी की हत्या के मद्देनजर कश्मीर में हालात पर भड़काउ बयान दिया. शरीफ ने न सिर्फ वानी की तारीफ की और शहीद के तौर पर उसकी सराहना की, बल्कि यह भी कहा कि एक दिन कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा हो जाएगा. इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य के उनके देश का हिस्सा बनने का सपना कयामत आने पर भी साकार नहीं होगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाक संबंध, अब्दुल बासित, कश्मीर में हिंसा, एस जयशंकर, India Pakistan Relations, Abdul Basit, Abdul Basit Summoned, Kashmir Clashes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com