विज्ञापन
This Article is From May 04, 2017

बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-2 का सफल परीक्षण, 2000 किमी से अधिक है इसकी मारक क्षमता

बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-2 का सफल परीक्षण, 2000 किमी से अधिक है इसकी मारक क्षमता
अग्नि-2 मिसाइल में दो ठोस ईंधन और एक पोस्ट बूस्ट व्हिकल (पीबीवी) है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
भुवनेश्वर: भारत ने गुरुवार को ओडिशा तट पर मध्यम दूरी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-2 का सफल परीक्षण किया. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, बालासोर जिले में एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप पर इंटेग्रेटिड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर 4 से सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया गया.

भारतीय सेना की विशेषीकृत मिसाइल हैंडलिंग यूनिट स्ट्रैटजिक फोर्सेज कमांड (एससीएफ) ने सुबह 10.20 बजे यह परीक्षण किया.

अग्नि-2 मिसाइल में दो ठोस ईंधन और एक पोस्ट बूस्ट व्हिकल (पीबीवी) है, जो मिसाइल के रिएंट्री व्हिकल (आरवी) से जुड़ा हुआ है. यह 20 मीटर लंबी मिसाइल दो भागों में बंटी हुई है.

मिसाइल की मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर से अधिक है. यह 20 मीटर लंबी है और इसका वजन 17 टन है. यह 1,000 किलोग्राम तक भार उठा सकती है. 

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com