संजीव चतुर्वेदी (तस्वीर सौजन्य : facebook@sanjivchaturvedi)
नई दिल्ली:
2002 बैच के वन सेवा अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड के लिए चुना गया है। सिर्फ संजीव ही नहीं गैर सरकारी संस्था 'गूंज' के संस्थापक अंशु गुप्ता को भी इस सम्मान के लिए चुना गया है। संजीव को भ्रष्टाचार के मामले उजागर करने के लिए जाना जाता है, वहीं अंशु की संस्था, पुराने और बेकार समझे जाने वाले कपड़ों को गरीबों के लिए उपयोगी बनाकर, उसे आपदा क्षेत्रों और गांव गांव तक पहुंचाने का काम करती है।
गौरतलब है कि 55 अवॉर्ड के साथ फ़िलीपीन्स पहले और भारत दूसरे नंबर पर आता है। फ़िलीपीन्स के पूर्व राष्ट्रपति रमन मैग्सेसे की याद में दिए जाने वाले इस अवॉर्ड को अक्सर एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कह दिया जाता है। ये सम्मान सरकारी और सार्वजनिक सेवा, सामुदायिक नेतृत्व, पत्रकारिता, साहित्य और सृजनात्मक कला के साथ साथ शान्ति और अन्तरराष्ट्रीय सद्भावना के लिए भी दिया जाता है। चतुर्वेदी से पहले भी कई भारतीय अलग अलग श्रेणी में इस सम्मान के हक़दार बन चुके हैं। रमन मैगसेसे अवॉर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अभी तक 51 भारतीयों को ये सम्मान मिल चुका है जिसमें सरकारी सेवा की श्रेणी में चार नाम शामिल हैं। चिंतामन देशमुख, किरण बेदी, टीएन शेषन, जेम्स माइकल लिंगदोह के अलावा संजीव चतुर्वेदी इस अवार्ड को पाने वाले पांचवे ब्युरोक्रैट होंगे।
गौरतलब है कि 55 अवॉर्ड के साथ फ़िलीपीन्स पहले और भारत दूसरे नंबर पर आता है। फ़िलीपीन्स के पूर्व राष्ट्रपति रमन मैग्सेसे की याद में दिए जाने वाले इस अवॉर्ड को अक्सर एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कह दिया जाता है। ये सम्मान सरकारी और सार्वजनिक सेवा, सामुदायिक नेतृत्व, पत्रकारिता, साहित्य और सृजनात्मक कला के साथ साथ शान्ति और अन्तरराष्ट्रीय सद्भावना के लिए भी दिया जाता है। चतुर्वेदी से पहले भी कई भारतीय अलग अलग श्रेणी में इस सम्मान के हक़दार बन चुके हैं। रमन मैगसेसे अवॉर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अभी तक 51 भारतीयों को ये सम्मान मिल चुका है जिसमें सरकारी सेवा की श्रेणी में चार नाम शामिल हैं। चिंतामन देशमुख, किरण बेदी, टीएन शेषन, जेम्स माइकल लिंगदोह के अलावा संजीव चतुर्वेदी इस अवार्ड को पाने वाले पांचवे ब्युरोक्रैट होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रमन मैग्सेस अवार्ड, संजीव चतुर्वेदी, अंशु गुप्ता, गूंज, किरण बेदी, अरविंद केजरीवाल, Ramon Magsaysay Award, Sanjeev Chaturdevi, Anshu Gupta, Goonj, Kiran Bedi, Arvind Kejriwal