स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) के दौरान कश्मीर (Kashmir) का मुद्दा उठाने को लेकर भारत ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दुनिया पाकिस्तान के दोहरे रवैये को समझती है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान से पता चलता है कि वह हताश हैं और उम्मीद खोते जा रहे हैं. बता दें कि बुधवार को इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय शक्तियों से, भारत के साथ तनाव कम करने में मदद का अनुरोध करते हुए कहा था कि उन्हें दोनों परमाणु हथियार रखने वाले देशों को उस स्थिति में पहुंचने से रोकने के लिये 'निश्चित रूप से कदम उठाने चाहिए' जहां से वापस नहीं लौटा जा सके.
कश्मीर पर ट्रंप की पेशकश को लेकर भारत का आया जवाब, 'हमारा स्टैंड पूरी तरह साफ, किसी तीसरे पक्ष की भूमिका...
रवीश कुमार ने यह भी दावा किया कि कश्मीर में 'खतरनाक स्थिति' पैदा करने की पाकिस्तान की साजिश बुरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा, 'कश्मीर पर हमारी स्थिति वर्षों से स्पष्ट. ये द्विपक्षीय मुद्दे हैं जिनकी भारत और पाकिस्तान के बीच चर्चा होनी चाहिए और इस स्थिति में किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है. बता दें कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) के इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुलाकात हुई. इस दौरान ट्रंप ने एक बार फिर पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे (Kashmir Issue) पर 'मदद' की अपनी पेशकश दोहराई थी.
इमरान खान से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराई कश्मीर पर 'मदद' की बात
पिछले साल अगस्त में जम्मू कश्मीर को मिले विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद ट्रंप ने चौथी बार कश्मीर पर मदद का प्रस्ताव दिया है. हालांकि भारत स्पष्ट कर चुका है कि कश्मीर भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें किसी तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं