विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2020

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 72,049 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 986 की मौत

ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल एक्टिव मामले 9,07,883 हैं. पिछले 24 घंटों में 11,99,857 लोगों के टेस्ट हुए, जिनमें से 72,049  लोग पॉजिटिव पाए गए.

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 72,049 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 986 की मौत
देशभर में कोरोना वायपस संक्रमण से अब तक कुल 1, लाख 4 हजार 555 लोगों की जान जा चुकी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

India Coronavirus Updates:  पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 72,049 नए मामले (Covid-19 new cases) सामने आए हैं। इसके साथ ही  देश मे कोरोना के कुल मामले बढ़कर  67 लाख 57 हजार 131 हो गए हैं. बीते 24 घंटों में 986 मरीजों की मौत भी हुई है, जबकि  82,203 मरीज़ ठीक हुए हैं. अब तक देश में  57 लाख से ज़्यादा मरीज़ ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना की रिकवरी रेट अब 85.01% हो गई है. देश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 13.43% रह गया है.  स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट- 6% पर आ गई है. इसके अलावा डेथ रेट- 1.54% रह गया है.

देशभर में कोरोना वायपस संक्रमण से अब तक कुल 1, लाख 4 हजार 555 लोगों की जान जा चुकी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल एक्टिव मामले 9,07,883 हैं. पिछले 24 घंटों में 11,99,857 लोगों के टेस्ट हुए, जिनमें से 72,049  लोग पॉजिटिव पाए गए. देश में अब तक कुल  8,22,71,654 सैंपल की जांच हो चुकी है.

कोरोना से हुई कुल मौतों में से लगभग 48 प्रतिशत आठ राज्यों के 25 जिलों में : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरोना के अब तक 8.22 करोड़ टेस्ट पूरे हो गए हैं. दरअसल, भारत ने पिछले 10 दिन में 1 करोड़ टेस्ट किए हैं. दुनिया में अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश बन गया है. हालांकि, भारत की आबादी को देखते हुए प्रति दस लाख टेस्ट के हिसाब से टेस्ट की संख्या अभी भी बहुत कम है.

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि अभी अगले 10 महीनों तक इस वायरस का संकट खत्म होने के कोई संकेत नहीं हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दुनिया भर में हर 10 में से एक शख्स इस माहामारी से संक्रमित हो सकता है. 

वीडियो: कोविड प्रोटोकॉल का हिस्सा बना आर्युवेद, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी हरी झंडी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com