Covid-19 Updates : भारत में पिछले 24 घंटे में 15,823 नए केस, 226 की मौत

New Coronavirus Cases: भारत में पिछले 24 घंटे में 15,823 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं, जोकि मंगलवार से ज्यादा हैं. कल एक दिन में 14,133 केस दर्ज किए गए थे. आज के ताजा मामलों के दर्ज होने के बाद देश में कोविड के अबतक 34,001,743 मामले दर्ज हो चुके हैं.

Covid-19 Updates : भारत में पिछले 24 घंटे में 15,823 नए केस, 226 की मौत

Covid-19 Cases in India: मंगलवार से ज्यादा आए आज नए मामले.

खास बातें

  • 24 घंटों में 15,823 नए केस, 226 लोगों की मौत
  • एक्टिव केसलोड 114 दिनों में सबसे कम
  • पिछले 24 घंटों में वैक्सीन के 50,63,845 डोज़ दिए गए
नई दिल्ली:

भारत में बुधवार यानी 13 अक्टूबर, 2021 की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में 15,823 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 226 लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को मंगलवार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. कल एक दिन में 14,133 केस दर्ज किए गए थे. आज के ताजा मामलों के दर्ज होने के बाद देश में कोविड के अबतक 34,001,743 मामले दर्ज हो चुके हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से अब तक देश में कुल 4,51,189 लोगों की जान जा चुकी है. 

अगर सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में फिलहाल कुल 2,07,653 एक्टिव केस हैं. अब तक इस बीमारी से 33,342,901 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 22,844 मरीज ठीक हुए हैं.

कोविड-19 के आज के आंकड़े 

- 24 घंटों में 15,823 नए केस दर्ज हुए हैं.

- पिछले 24 घंटोंं में 226 मौतें हुई हैं. 

- रिकवरी रेट 98.06%; है, जोकि मार्च, 2020 के बाद से सबसे ऊंचा है. 

- पिछले 24 घंटों में हुई 22,844 रिकवरी को मिलाकर अबतक 3,33,42,901 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं.

- एक्टिव केस कुल मामलों के 1% से भी कम हैं. फिलहाल यह दर 0.61% पर है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

- कुल एक्टिव केस 2,07,653 हैं, जोकि पिछले 214 दिनों में सबसे कम हैं.

- वीकली पॉजिटिव रेट 1.46% है. यह पिछले 110 दिनों से 3% के नीचे बना हुआ है.

- डेली पॉजिटिविटी रेट 1.19% पर है, जो पिछले 44 दिनों में 3% फीसदी से कम बनी हुई है.

- पिछले 24 घंटों में कुल 50,63,845 डोज़ दी गई हैं.

- अब तक देश में 96.43 करोड़ वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : प्राइम टाइम : भारत में बच्चों के लिए कोरोना का टीका जल्द आने की उम्मीद