विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2021

भारत में पिछले 24 घंटे में 15,786 नए COVID-19 केस, कल की तुलना में लगभग 14.5 फीसदी कम

नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी कम हुए हैं. संख्या के लिहाज से देश में फिलहाल 1,75,745 मरीजों का इलाज चल रहा है.

भारत में पिछले 24 घंटे में 15,786 नए COVID-19 केस, कल की तुलना में लगभग 14.5 फीसदी कम
देश में कोरोना के एक्टिव केस 1.75 लाख रह गए (फाइल फोटो)

कोरोना वैक्सीनेशन का नया कीर्तिमान बनाने के बीच देश में कोविड-19 संक्रमण (Coronavirus Cases) के नए मामले 15 हजार के आसपास बने हुए हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 15,786 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कल की तुलना में लगभग 14.5 फीसदी कम है. इससे पहले, गुरुवार को 18 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए थे. वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान 231 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. देश में अब तक 4,53,042 लोगों की महामारी की वजह से जान जा चुकी है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल, रिकवरी रेट 98.16 प्रतिशत पर चल रहा है, जो मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटे में 18,641 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,35,14,449 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी कम हुए हैं. एक्टिव केस, कुल मामलों के 0.51 प्रतिशत रह गए हैं. यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम आंकड़ा है. संख्या के लिहाज से देश में फिलहाल 1,75,745 मरीजों का इलाज चल रहा है. यह आंकड़ा 232 दिनों में सबसे कम है. 

संक्रमण दर की बात की जाए तो वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.31 प्रतिशत है. यह पिछले 119 दिनों से तीन प्रतिशत के नीचे बरकरार है. वहीं दैनिक संक्रमण दर 1.19 फीसदी है, जो पिछले 53 दिनों से 3 फीसद के नीचे है. 

देश में टीकाकरण की रफ्तार में तेजी देखने को मिली है. गुरुवार को भारत ने 100 करोड़ टीके लगाने के टारगेट को पूरा किया. आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक वैक्सीन की 1,00,59,04,580 खुराक लोगों को दी जा चुकी है, जिसमें बीते 24 घंटे में दिए गए 61,27,277 टीके भी शामिल हैं.

- - ये भी पढ़ें - -
* अगली 100 करोड़ टीके की खुराक में लगेंगे सिर्फ 3 से 4 महीने : NDTV से बोले वैक्‍सीन पैनल के प्रमुख
* कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार, ये हैं वो शख़्स जिन्हें लगा सौ करोड़वां टीका

वीडियो: भारत में कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे, लाल किले पर सबसे बड़ा तिरंगा लहराया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com