100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) की डोज लगाने का रिकॉर्ड हासिल करने में भारत को करीब 9 महीने का समय लगा. लेकिन अगली 100 करोड़ डोज (Billion Dose Target) लगाने में सिर्फ एक तिहाई यानी तीन से चार महीने का ही समय लगेगा. यह बातें वैक्सीन पर विशेषज्ञों के समूह के प्रमुख डॉ एनके अरोड़ा (Dr N.K Arora) ने कहीं. एनडीटीवी से बातचीत करते हुए डॉ अरोड़ा ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक हमें देश की 100 फीसदी आबादी तक वैक्सीन को पहुंचाना है. इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति को साल के अंत तक कम से कम एक डोज हम देने में सक्षम रहें और इसके अगले 4 से 6 सप्ताह के भीतर दूसरी डोज भी लगा सकें.
कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार, ये हैं वो शख़्स जिन्हें लगा सौ करोड़वां टीका
उन्होंने बताया कि जैसा कि मैंने जून-जुलाई में कहा था कि आप 50 करोड़ डोज देंगे, जो अप्रैल या मई में करीब-करीब थीं. हमने 7 अगस्त को 50 करोड़ डोज पूरे किए. अक्टूबर में, हमने 100 करोड़ की उम्मीद की थी क्योंकि इतने डोज की सप्लाई की उम्मीद हमें थी. अब आने वाले तीन महीने में हमारे पास करीब 80 से 90 करोड़ डोज का इंतजाम है. इसके अलावा आने वाले साल के जनवरी माह तक हमारे पास करीब सौ करोड़ डोज होंगी. जिससे हम अगले तीन से चार महीने में करीब सौ करोड़ डोज लगा सकेंगे.
एक अरब टीकों की बड़ी उपलब्धि तक पहुंचा भारत, पीएम बोले-इतिहास रचा गया, 10 प्रमुख बातें...
उन्होंने कहा कि देश में करीब 77-80 प्रतिशत लोग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं. फिलहाल 20 प्रतिशत यानी करीब18-20 करोड़ लोग ऐसे बचे हैं जिन्हें एक और डोज दी जानी बाकी है. उम्मीद है कि साल के अंत तक देश में हर कोई कम से कम एक डोज लगवा चुका होगा, वहीं कुछ ही लोग ऐसे बचेंगे जिन्हें दूसरी डोज लगानी रह जाएगी.
भारत में कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे, लाल किले पर सबसे बड़ा तिरंगा लहराया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं