भारत में पिछले 24 घंटे में 18,454 नए COVID-19 केस, कल से 26 फीसदी ज़्यादा

पिछले 24 घंटे में 17,561 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या  3,34,95,808 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 98.15 प्रतिशत है जो कि पिछले मार्च से अब तक सबसे ज्यादा है.

भारत में पिछले 24 घंटे में 18,454 नए COVID-19 केस, कल से 26 फीसदी ज़्यादा

देश में आज कोरोना के 18, 454 नए केस आए सामने

नई दिल्ली:

देश ने आज कोरोना टीकाकरण में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना  (Coronavirus) के 18, 454 नए केस सामने आए और 160 लोगों की मौत हुई. रिकवरी रेट 98.15 प्रतिशत है जो कि पिछले मार्च से अब तक सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 17,561 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या  3,34,95,808 हो गई है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,78,831 है तो वहीं वीकली पोजिटिविटी 1.34 प्रतिशत है जो कि पिछले 118 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.48 प्रतिशत है जो कि पिछले 52 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 48,08,665 डोज दी गईं. 

भारत ने कोरोना टीकाकरण में पार किया 100 करोड़ का आकंड़ा

कोरोनावायरस महामारी से बचाव के लिए "दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान" शुरू करने के नौ महीने बाद भारत आज 1 अरब यानी 100 करोड़ खुराक का आंकड़ा पूरा कर लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पूरा होने के बाद ट्वीट किया कि बधाई हो भारत. दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थ नेतृत्व का य प्रतिफल है. बता दें कि केंद्र सरकार इसे एक "महान उपलब्धि" के तौर पर लेते हुए उत्सव की तैयारी में है. वैक्सीन खुराकों की संख्या 100 करोड़ पूरा होने पर देश में सबसे बड़े खादी तिरंगे को लाल किले में फहराया जाएगा. इस तिरंगे की लंबाई 225 फुट और चौड़ाई 150 फुट है और इसका वजन लगभग 1,400 किलोग्राम है. अधिकारी ने बताया कि यही तिरंगा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर लेह में फहराया गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महाराष्ट्र में एक दिन में सामने आए  1,825 नए केस
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,825 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,96,645 हो गयी जबकि 21 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,39,866 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- बीते 24 घंटे में 2,879 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,27,426 हो गई है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 25,728 हो गई है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.43 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,13,70,390 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है, जिसमें से 1,21,570 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई. महाराष्ट्र के 36 जिलों में से 12 जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया.  महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 818 नए मामले सामने आए. राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 462 नए मामले सामने आए जबकि चार रोगियों की मौत हो गई.