विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2016

भारत के साथ कोई बैरी माहौल नहीं, हम वार्ता करेंगे : पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित

भारत के साथ कोई बैरी माहौल नहीं, हम वार्ता करेंगे : पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित
पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित की फाइल फोटो
  • जेडीयू नेता शरद यादव की इफ्तार पार्टी में अब्दुल बासित ने यह बात कही
  • इफ्तार में उपराष्ट्रपति, सोनिया गांधी और मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हुए
  • हालांकि आयोजन स्थल पर बासित के आने के फौरन बाद नकवी वहां से निकल गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: आतंकवादी हमलों के चलते संबंधों में आए ठहराव से सहमत नहीं होते हुए पाकिस्तान ने जोर दिया कि भारत के साथ कोई बैरी माहौल नहीं है और भरोसा जताया कि दोनों देश वार्ता करेंगे।

पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने जेडीयू नेता शरद यादव द्वारा आयोजित एक इफ्तार पार्टी में संवाददाताओं से यह कहा। इसमें उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और हरसिमरत कौर के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शरीक हुए।

आयोजन स्थल पर बासित के आने के फौरन बाद नकवी वहां से निकल गए। कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर सवालों का जवाब देते हुए पाकिस्तानी दूत ने कहा कि कोई बैरी महौल नहीं है, खुदा के लिए। हमें वार्ता करनी होगी और आगे बढ़ना होगा।'

कश्मीर में हुए हमले में कथित तौर पर पाक प्रायोजित आतंकवादी शामिल थे। वहीं पठानकोट वायुसेना ठिकाना जैसे आतंकी हमलों को लेकर भारत-पाकिस्तान संबंध में ठहराव दिख रहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पाक में प्रशिक्षित आतंकवादी भारत में सैनिकों की जान ले रहे हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'इसके बावजूद, पाकिस्तान को शिकायतें हैं? भारत की एक शिकायत है कि यह आईएसआई, अपनी फौज के खिलाफ काम नहीं कर रहा।'

इस इफ्तार पार्टी में सीपीआई महासचिव सुधाकर रेड्डी और इसके सांसद डी राजा के अलावा जयप्रकाश नारायण यादव भी मौजूद थे।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अब्दुल बासित, भारत-पाक वार्ता, पाकिस्तान, शरद यादव, पाकिस्तान आतंकवाद, Abdul Basit, Indo-Pak Talks, Pakistan, Sharad Yadav, Pak Terrorism
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com