ओमिक्रॉन का कहर : एक ही हफ्ते में 285% फीसदी बढ़ गए कोविड के औसत दैनिक केस

India COVID-19 Cases: ओमिक्रॉन से संक्रमण के केस बढ़ने के साथ-साथ रोज़ाना मामलों में हो रही बढ़ोतरी बेहद ज़्यादा है, और सिर्फ 5 जनवरी की सुबह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के बाद पिछले एक ही हफ्ते में औसत दैनिक मामलों की बढ़ोतरी 285 फीसदी से भी ज़्यादा हो गई है.

ओमिक्रॉन का कहर : एक ही हफ्ते में 285% फीसदी बढ़ गए कोविड के औसत दैनिक केस

India COVID Cases: भारत में कोरोनावायरस का कहर लौटता दिख रहा है, और रोज़ाना सामने आने वाले COVID-19 मामले दिन-ब-दिन तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं...

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएन्ट ओमिक्रॉन (Omicron) की वजह से दुनियाभर में कोविड का कहर लौटता दिख रहा है, और भारत में भी रोज़ाना सामने आने वाले COVID-19 मामले दिन-ब-दिन तेज़ी से बढ़ रहे हैं. ओमिक्रॉन से संक्रमण के केस बढ़ने के साथ-साथ रोज़ाना मामलों में हो रही बढ़ोतरी बेहद ज़्यादा है, और सिर्फ 5 जनवरी की सुबह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के बाद पिछले एक ही हफ्ते में औसत दैनिक मामलों की बढ़ोतरी 285 फीसदी से भी ज़्यादा हो गई है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा रोज़ सुबह जारी किए जाने वाले पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर नज़र डालने से स्पष्ट है कि 23 से 29 दिसंबर के बीच सामने आए कुल मामलों के मुताबिक दैनिक केसों का जो औसत रहा था, उसकी तुलना में 30 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच जारी किए गए आंकड़ों का दैनिक औसत तीन गुना से भी ज़्यादा हो गया है, और कुल मिलाकर उसमें 285.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

590ai508

India COVID-19 Cases: एक हफ्ते में कोविड के औसत दैनिक केसों में 285 फीसदी से ज़्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई...

23 दिसंबर को MoHFW के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान COVID-19 के 7,495 नए केस दर्ज हुए थे, यही आंकड़ा 24 दिसंबर को 6,650, 25 दिसंबर को 7,189, 26 दिसंबर को 6,987, 27 दिसंबर को 6,531, 28 दिसंबर को 6,358, और 29 दिसंबर को 9,195 रहा था. इस तरह, एक सप्ताह में कुल मिलाकर 56,722 नए कोविड केस देशभर में दर्ज हुए, जिनका दैनिक औसत लगभग 8,103 रहा.

इसके बाद वाले सप्ताह में 30 दिसंबर को 13,154, साल के आखिरी दिन, यानी 31 दिसंबर को 16,764, नए साल के पहले दिन, यानी 1 जनवरी की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 22,775, 2 जनवरी को 27,553, 3 जनवरी को 33,750, 4 जनवरी को 37,379, और बुधवार, यानी 5 जनवरी की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 58,097 नए कोविड केस दर्ज किए गए. इस तरह, इस सप्ताह में कुल मिलाकर 2,18,667 नए COVID-19 केस दर्ज हुए, जिनका दैनिक औसत लगभग 31,238 रहा. सो, दैनिक औसत कोविड केसों का आंकड़ा सिर्फ पिछले एक हफ्ते में ही 8,103 से 285.51 फीसदी बढ़कर 31,238 हो गया है

सिर्फ आठ दिन में छह गुणा से ज़्यादा बढ़े कोविड केस
एक अन्य पहलू से इन आंकड़ों को देखें, तो पता चलता है कि 29 दिसंबर की सुबह जारी किए गए 9,195 कोविड केसों की तुलना में बुधवार, यानी 5 जनवरी की सुबह जारी किए गए 58,097 कोविड केस लगभग 531 प्रतिशत अधिक हैं, यानी सिर्फ आठ दिन के भीतर भारत में हर 24 घंटे में सामने आने वाले COVID-19 केस छह गुणा से भी ज़्यादा बढ़ गए हैं, लेकिन सरकारी बयानों और मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, ओमिक्रॉन से लिपटी कोरोना की इस लहर में अधिकतर मामलों में हल्के लक्षण ही दिख रहे हैं, और ज़्यादातर केसों में मरीज़ के अस्पताल जाने की नौबत नहीं आ रही है, इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: मुंबई में कोरोना के 10,860 नए मामले