Coronavirus India Updates: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत, 407 नये मामले सामने आए

COVID-19 India Cases: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,32,424 हो गई है.

Coronavirus India Updates: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत, 407 नये मामले सामने आए

Coronavirus News India Updates: प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Cases in India Updates: दुनिया के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,32,424 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,502 नए मामले सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 9,520 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,69,798 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 51.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है. देश के सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए. भारत के अलावा दुनिया के अनेक देशों में कोरोनावायरस अपना कहर बरसा रहा है. विश्व के 180 से ज्यादा देशों में कोरोना फैल चुका है और इससे अब तक 4.25 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. दुनियाभर में 79 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है.  इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच गया है और अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में रविवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 2224 नए मामले दर्ज किए गए हैं और यह आंकड़ा 41182 तक पहुंच गया है. इस दौरान 878 मरीज ठीक हुए हैं वहीं, अब तक कुल 15823 मरीज ठीक हो चुके हैं. बीते एक दिन में 56 मरीजों की मौत हुई और यह आंकड़ा बढ़कर कुल 1327 हो गया है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 24,032 है.

Jun 15, 2020 23:24 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत, 407 नये मामले सामने आए
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 485 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे की अवधि में संक्रमण के 407 नये मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 11,494 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक जिन 10 लोगों की मौत हुई है उनमें आठ लोग अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे और कोरोना वायरस का संक्रमण संयोग था.
Jun 15, 2020 22:33 (IST)
हरियाणा में कोरोना वायरस से 12 की मौत, मृतक संख्या 100 पहुंची
हरियाणा में कोरोना वायरस से सोमवार को 12 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई जिसमें से छह लोगों की मौत गुरुग्राम में हुई है. राज्य में अब कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 100 पहुंच गई है.
Jun 15, 2020 22:14 (IST)
केरल में कोरोना वायरस के 82 नए मामले, एक की मौत
केरल में सोमवार को कोविड-19 के 82 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,542 हो गई है. वहीं संक्रमण के कारण एक और मौत होने के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 20 हो गई. राज्य में 67 वर्षीय व्यक्ति की 12 जून को मौत हो गई थी. आज उसकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई. उसके संपर्क में आने वाले नौ अन्य लोग भी संक्रमित हो चुके हैं.
Jun 15, 2020 21:38 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और लोगों की मौत, 287 नये मामले सामने आए
राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से सोमवार को नौ और लोगों की मौत दर्ज की गयी इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 301 हो गई. वहीं 287 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या 12,981 हो गयी. इनमें से 2,895 मरीज उपचाराधीन हैं.
Jun 15, 2020 21:32 (IST)
नोएडा में कोरोना के 76 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 1085 हुई
दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. सोमवार को भी नोएडा में 76 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 1085 हो गई. अब तक यहां 12 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी है जबकि 510 लोग ठीक हो चुके हैं.
Jun 15, 2020 21:16 (IST)
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 43 हजार के करीब पहुंचा
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा करीब 43 हजार हो गया है. पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के 1647 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 42829 हो गया. पिछले चौबीस घंटों में 604 मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 16427 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 73 मरीजों की मौत हुई जो कि 24 घंटे में अब तक सबसे ज़्यादा है. यहां मरने वालों का आंकड़ा 1400 हो गया है.
Jun 15, 2020 20:52 (IST)
कोरोना वायरस के संक्रमण के डर के बीच कोलकाता में साइकिल की बिक्री बढ़ी
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कोरोना वायरस से बचने के लिए सामजिक दूरी का अनुपालन करने और सार्वजनिक परिवहन के विकल्प के तौर पर लोग साइकिल को प्रमुखता दे रहे हैं और यही वजह है कि इसकी बिक्री बढ़ गई है.
Jun 15, 2020 19:40 (IST)
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 182 नए मामले, कुल रोगियों की संख्या 5,223 हुई
जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 182 नए मामले सामने आए जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 5,223 पहुंच गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 182 नए मामलों में 79 मामले कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियनों से हैं.
Jun 15, 2020 17:22 (IST)
कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा के लिये अमित शाह ने एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया
गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां एलएनजेपी अस्पताल का दौरा कर कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने अस्पताल के सम्मलेन कक्ष में वरिष्ठ चिकित्सकों से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें अस्तताल में उपचाररत मरीजों, वहां हुई मरीजों की मौत और दिल्ली के बाहर के भर्ती मरीजों समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी.
Jun 15, 2020 16:53 (IST)
यूपी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 417 हुई, संक्रमण के मामले हुए 14091
उत्तर प्रदेश में 18 और मौतों के साथ सोमवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 417 हो गई जबकि राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 14091 हो गये. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में संक्रमण के उपचाराधीन मामले 5064 हैं जबकि 8610 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं.''
Jun 15, 2020 16:07 (IST)
सभी दलों को राजनीतिक मतभेद भूल दिल्ली के लोगों के लिए मिलकर काम करना चाहिए : अमित शाह
सभी दलों को राजनीतिक मतभेद भूल दिल्ली के लोगों के लिए मिलकर काम करना चाहिए : गृह मंत्री अमित शाह ने कोविड-19 पर सर्वदलीय बैठक के बाद कहा.
Jun 15, 2020 15:45 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के पांच नए मामले, संक्रमितों की संख्या 117 हुई
मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के पांच नए मरीज मिलने के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 117 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 
Jun 15, 2020 14:24 (IST)
कोविड-19: ओडिशा में संक्रमण के 146 ताजा मामले, कुल मामलों की संख्या चार हजार के पार
ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 146 मामले सामने आए जिसमें नौ कर्मी ऐसे हैं जो आपदा प्रतिक्रिया दल में शामिल थे. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,055 हो गई है.
Jun 15, 2020 14:24 (IST)
दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं : अरविंद केजरीवाल
Jun 15, 2020 13:48 (IST)
नासिक में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले, कुल मामले बढ़कर 1,985 हुए
महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 1,985 हो गए हैं. 
Jun 15, 2020 13:47 (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने फोन करके हरियाणा के गृह मंत्री विज का पूछा हालचाल
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को फोन करके उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली. मंत्री की जांघ की हड्डी टूट गई है और सर्जरी के बाद से वह मोहाली के अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. 
Jun 15, 2020 13:14 (IST)
ICMR ने रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट के लिए एडवाजरी जारी की, 30 मिनट में होगी कोरोना की जांच

Jun 15, 2020 12:57 (IST)
देशभर में 31 मार्च से BS-IV वाहनों  की बिक्री पर रोक के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने डीलर्स एसोसिएशन और FADA को आदेश के उल्लंघन पर फटकार लगाई. 
Jun 15, 2020 12:09 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत, 78 नये मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को दो और लोगों की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 294 हो गई है. वहीं 78 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 12,722 हो गए. 
Jun 15, 2020 12:06 (IST)
उद्धव ठाकरे के ससुर का निधन
 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ससुर माधव पटनाकर का सोमवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. चिकित्सकीय केन्द्र के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Jun 15, 2020 12:04 (IST)
भारत और नेपाल के बीच यदि कोई गलतफहमी है, तो हम उसे बातचीत के जरिये सुलझाएंगे: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Jun 15, 2020 11:26 (IST)
मध्य प्रदेश: करीब 84 दिनों के बाद आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में धार्मिक स्थलों व मंदिरों को फिर से खोला गया, CM शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के करुणाधाम आश्रम में पूजा-अर्चना की
Jun 15, 2020 10:43 (IST)
CRPF में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए हैं. सीआरपीएफ में अब तक कुल 620 मामले हो चुके हैं. 189 केस ऐक्टिव है जबकि 427 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 4 की मौत कोविड-19 संक्रमण से हो चुकी है.
Jun 15, 2020 10:25 (IST)
लगातार 9वें दिन बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
पेट्रोल का दाम 48 पैसे, डीजल का दाम 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ा। पिछले नौ दिनों में पेट्रोल में पांच रुपये और डीजल के दाम में कुल 4.87 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि. 
Jun 15, 2020 09:49 (IST)
जम्मू-कश्मीर में 3.2 तीव्रता का भूकंप
जम्मू-कश्मीर में सोमवार तड़के 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने बताया कि इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि यह भूकंप सुबह चार बजकर 36 मिनट पर आया और यह पांच किलोमीटर की गहराई पर था. 
Jun 15, 2020 09:47 (IST)
Coronavirus India: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 11502 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,32,424 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,502 नए मामले सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 9,520 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,69,798 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 51.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
Jun 15, 2020 08:59 (IST)
कोविड-19 के हालात को लेकर बुलाई गई शाह की बैठक में दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हिस्सा लेंगे
कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि शहर में कोविड-19 के हालात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सोमवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में वह हिस्सा लेंगे और उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे ताकि वह उन्हें बैठक में रख सकें. 
Jun 15, 2020 08:59 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से एक और मौत, मृतकों की संख्या 36 हुई
बिहार में कोरोना वायरस से रविवार को एक व्यक्ति की मौत के साथ ही महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 36 हो गई। इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 186 नए मामले आने के साथ ही कुल मामलों की संख्या 6,475 तक पहुंच गई. 
Jun 15, 2020 08:59 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1,662 हुई, अब तक आठ लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 113 नए मामले सामने आए और इस तरह राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,662 हो गई है. 
Jun 15, 2020 08:59 (IST)
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के संदिग्ध मामलों में शव परिजनों को सौंपने के दिशा-निर्देशों में राहत दी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के संदिग्ध मामलों में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंपने को लेकर तय दिशा-निर्देशों में रविवार को राहत दी, 
Jun 15, 2020 08:58 (IST)
रूस कोरोना वायरस संकट से बाहर आ रहा है: पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनका देश कोरोना वायरस संकट से बाहर आ रहा है लेकिन अमेरिका अब भी इस संकट से पार पाने के लिए संघर्ष कर रहा है क्योंकि वहां खंडित सरकारी प्रणाली हैं. 

Jun 15, 2020 08:58 (IST)
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 49 नए मामले, दोबारा एहतियाती कदम उठाए गए
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 49 नए मामले सामने आने के बाद राजधानी बीजिंग में इससे निपटने के लिए फिर से एहतियाती कदम उठाए गए हैं.