India-China border news Updates: पूर्वी लद्दाख के गालवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ सोमवार रात हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं. सरकारी सूत्रों के हवाले से न्यजू एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है. फिलहाल सरकार या सेना की तरफ से 20 जवानों के शहीद होने की पुष्टि नहीं हुई है. समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह भी बताया है कि भारतीय पक्ष द्वारा सुने गए इंटरसेप्ट से पता चला है कि लद्दाख की गालवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में चीनी पक्ष की ओर से कम से कम 43 सैनिक जान गंवा चुके हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार रात को चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं. सेना ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'भारतीय और चीनी सैनिक गलवान क्षेत्र में अलग हो चुके हैं जहां वे पहले 15/16 जून 2020 की दरमियानी रात को भिड़ गए थे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ 'हिंसक झड़प' में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवानों के शहीद होने पर मंगलवार को गहरी 'पीड़ा' जतायी और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने ट्वीट किया, ''देश के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले अधिकारियों और सैनिकों को लेकर मुझे जो पीड़ा हुई है उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. उनके प्रियजनों के साथ मेरी संवेदना है. इस मुश्किल घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं.''
Words cannot describe the pain I feel for the officers and men who sacrificed their lives for our country.
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 16, 2020
My condolences to all their loved ones. We stand with you in this difficult time.
भारतीय सैनिकों की शहादत पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, ''गलवान में चीन द्वारा मारे गए तीन बहादुर शहीदों के साथ भारत खड़ा है. मेरी संवेदनाएं कर्नल व 2 बहादुर सैनिकों के परिवारों के साथ हैं. कमांडिंग ऑफिसर सामने नेतृत्व कर रहे थे. सरकार को इन हत्याओं का बदला जरूर लेना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका बलिदान व्यर्थ न जाए.''
India stands with the 3 brave martyrs who were killed by China today in #Galwan. My thoughts are with families of Colonel & 2 brave soldiers. The commanding officer was leading from the front. The government must avenge these killings & ensure that their sacrifice was not in vain
- Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 16, 2020
भारत के साथ तनातनी के बीच चीन ने एक बार फिर दावा किया है कि भारतीय सैनिकों ने गालवान घाटी में फिर LAC पार की है. चीन का दावा है कि इस दौरान उन्होंने हमला भी किया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में हुई घटना के बाद तीनों सेना प्रमुखों, विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद और CDS जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की.
Army amends statement, says "casualties suffered on both sides" in "violent face-off" during de-escalation process with China in Galwan Valley, Ladakh. pic.twitter.com/rZAg83hr3Q
- ANI (@ANI) June 16, 2020
गलवन घाटी में हिंसक झड़प के बाद चीन ने "भारत से एकतरफा कार्रवाई करने या तनाव बढ़ाने से बचने" को कहा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी. चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से यह टिप्पणी की गई है