विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2013

साल 2013 की रंगारंग शुरुआत, वैष्णो देवी में जबरदस्त भीड़

साल 2013 की रंगारंग शुरुआत, वैष्णो देवी में जबरदस्त भीड़
देश में साल 2013 की रंगारंग शुरुआत हुई है। दिल्ली, जयपुर से लेकर बैंगलुरु तक नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। कई शहरों में देर रात तक चली पार्टियों से समा गुलजार हुआ।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: देश में साल 2013 की रंगारंग शुरुआत हुई है। दिल्ली, जयपुर से लेकर बैंगलुरु तक नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। कई शहरों में देर रात तक चली पार्टियों से जश्न गुलजार हुआ।

उधर, कटरा में माता वैष्णों देवी के मंदिर में नए साल के मौके पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। प्रशासन के मुताबिक, यहां 60 हजार से ज्यादा लोगों ने माता के दर्शन किए। इतने सारे श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की वजह से सुरक्षा के भी जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं। साथ ही श्रद्धालुओं के खाने−पीने के साथ उनके लिए गर्म कपड़ों का भी इंतजाम प्रशासन ने किया है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुताबिक, इस साल यहां आए कुल श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ के करीब होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जो पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नया साल, वैष्णो देवी में भीड़, नए साल का जश्न, 2013, New Year, Vaishno Devi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com