विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2016

भारतीय सेना ने चीन से पाक अधिकृत कश्मीर में निर्माण कार्य रोकने को कहा

भारतीय सेना ने चीन से पाक अधिकृत कश्मीर में निर्माण कार्य रोकने को कहा
जम्मू: भारत ने चीन को कथित तौर पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के हिस्सों में निर्माण गतिविधियों को रोकने के लिए कहा है। भारतीय सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सेना के उधमपुर मुख्यालय उत्तरी कमान के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा, 'भारतीय क्षेत्र में चीन के जवानों की ओर से घुसपैठ की घटना नहीं हुई है।' इसी बयान के दौरान उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच आमतौर पर कोई चित्रित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) नहीं है।

प्रवक्ता ने कहा, 'लद्दाख सहित कुछ इलाके हैं, जहां भारत और चीन के बीच एलएसी होने की धारणाएं हैं, क्योंकि दोनों पक्ष वास्तविक नियंत्रण रेखा होने की धारणा के कारण गश्त लगाते हैं, इसलिए अतिक्रमण होते हैं।'

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में निर्माण कार्यों के संबंध में देखा जाए, तो सरकार ने कुछ ऐसी रिपोर्ट देखी हैं, जहां चीन के कार्यों पर सरकार ने अपनी चिंता जताई है और उन्हें इस तरह की गतिविधियां रोकने के लिए कहा है।'

सेना प्रवक्ता ने आगे कहा कि पिछले वर्ष पाकिस्तान से जम्मू एवं कश्मीर में 118 बार घुसपैठ की कोशिशें की गई हैं, जिसमें से 33 लोग सफल रहे और बाकी घुसपैठियों को जवानों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ के मुद्दे को इस्लामाबाद के साथ उपयुक्त स्तर तक ले जाया गया है।

उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को पूरी क्षमता और ढांचागत विकास के माध्यम से हल करने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। यह एक सतत प्रक्रिया है।'

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के क्षेत्र में 46 डॉलर अरब की लागत वाले 'चीन-पाकिस्तान इकॉनोमिक कॉरिडोर' के खिलाफ भारत ने अपना विरोध जताया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, चीन, पाकिस्तान, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, निर्माण गतिविधियां, भारतीय सेना, India, China, Pakistan, Pak Occupied Kashmir, PoK, Indian Army
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com