विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2019

भारत और पाकिस्तान की सेनाएं एक साथ करेंगी अभ्यास, रूस में होने वाले बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास का होंगी हिस्सा

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. इस बीच खबर आ रही है कि दोनों देशों की सेनाएं बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भाग लेंगी.

भारत और पाकिस्तान की सेनाएं एक साथ करेंगी अभ्यास, रूस में होने वाले बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास का होंगी हिस्सा
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत और पाकिस्तान की सेनाएं करेंगी अभ्यास
रूस में होने वाले बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास का होंगी हिस्सा
इसमें चीन और पांच अन्य देश भी शामिल होंगे
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. इस बीच खबर आ रही है कि दोनों देशों की सेनाएं बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भाग लेंगी. भारत और पाकिस्तान अगले महीने रूस में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के ढांचे के तहत होने वाले मेगा सैन्य अभ्यास में भाग लेंगे. इसमें चीन और पांच अन्य देश भी शामिल होंगे. अधिकारियों ने कहा कि इस अभ्यास का मकसद एससीओ सदस्य देशों के बीच सहयोग बढ़ाना है और यह 16 से 21 सितंबर तक रूस के ऑरेनबर्ग में आयोजित हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारत इस अभ्यास के लिए एक बड़ी टीम भेजेगा जिसमें सेना और वायु सेना के कर्मी होंगे. भारत और पाकिस्तान ने अभ्यास के पिछले संस्करण में पिछले साल भाग लिया था. 

भारत-पाक के बीच तनाव घटाने में मदद करना जी-7 में उठाए गए पांच प्रमुख मुद्दों में से एक: व्हाइट हाउस

आजादी के बाद यह पहला मौका था जब दोनों देश किसी सैन्य अभ्यास का हिस्सा थे. हालांकि दोनों देशों की सेनाओं ने संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में एक साथ काम किया है. भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लेने के बाद दोनों देशों के संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. पाकिस्तान ने भारत के कदम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कूटनीतिक संबंधों का दर्जा घटा दिया है. 

कश्मीर के हालात पर किये गये पोस्ट की वजह से पाकिस्तान के राष्ट्रपति की हुई किरकिरी, ट्विटर ने भेजा नोटिस

सूत्रों ने बताया कि एससीओ सैन्य अभ्यास आतंकवाद विरोधी सहयोग पर ध्यान केंद्रित करेगा. एससीओ की स्थापना 2001 में शंघाई में संपन्न एक शिखर सम्मेलन में रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाखस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने की थी.

VIDEO: भारत के सुखोई 30 ने पाक के ड्रोन को मार गिराया​
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com