Ind Vs Pak: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच जब भी आमना-सामना होता है क्रिकेट प्रशंसकों का जुनून सातवें आसमान पर रहता है. विश्व कप में दोनों टीमों की बात की जाए तो भारत कभी भी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से हारा नहीं है. 1992 से 2015 विश्व कप तक दोनों टीमें 6 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, लेकिन पाकिस्तान कभी भी जीत नहीं पाया है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट विश्व कप मैच को लेकर ट्वीट किया. महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने ट्वीट किया, आज के मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम की जीत हो सकती है. हर किसी को अपनी टीम की हौसला अफजाई करने का अधिकार है.
May the best team win in today's 🇮🇳 vs 🇵🇰 cricket match. Every individual has the right to cheer for whichever team they believe in. So let's be civil about it.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 16, 2019
उधर, भारत-पाकिस्तान का मैच ट्विटर पर भी टॉप ट्रेंड में बना रहा. ट्विटर पर मैच को लेकर लोग तरह-तरह के मीम (Twitter Memes ) शेयर करते भी दिखे. मैच में रोहित का शतक पूरा हो, या फिर उनका आउट होना. यहां तक की बारिश शुरू होने के बाद लोगों ने आईसीसी को भी नहीं छोड़ा.
बता दें कि मैच से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ट्वीट कर अपनी टीम का हौसला बढ़ाया था और कप्तान सरफराज अहमद को कुछ सलाह भी दी थी. इमरान खान ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपनी टीम का हौसला बढ़ाया. इमरान ने ट्वीट किया, 'जब मैंने अपना क्रिकेटिंग करियर शुरू किया था तो 70% प्रतिभा और 30% मानसिक स्थित से सफलता मिलती थी. जब मैंने क्रिकेट खेलना समाप्त किया, यह अनुपात 50-50 का हो गया है, लेकिन अब मैं अपने दोस्त गावस्कर से सहमत हूं, यह 60% मानसिक स्थिरता और 40% प्रतिभा की जरूरत है. आज इस मैच में दिमाग की भूमिका 60% से अधिक होगी.
VIDEO: भारत-पाक का मैच देखने पहुंचे फैंस में दिखा जबरदस्त उत्साह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं