
विश्वकप 2019 में रविवार को भारत की इंग्लैंड के हाथों हुई हार हो गई है. जानी बेयरस्टा के शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड ने रोहित शर्मा के शतक पर पारी फेरते हुए विश्व कप लीग मैच में रविवार को यहां भारत को 31 रन से हराकर नाकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. इंग्लैंड के 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम रोहित (102) के शतक के बावजूद पांच विकेट पर 306 रन ही बना सकी और उसे टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा। रोहित ने कप्तान विराट कोहली (66) के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. इस पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने टीम इंडिया की नई जर्सी को दोष दे डाला है. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि उन्हें अंधविश्वासी कहो, लेकिन वह मानती हैं कि जर्सी की वजह से भारत का विजय रथ रुक गया है. इसके पहले भी उन्होंने ट्वीट किया कि पाकिस्तान क्रिकेट फैन भारत की जीत की चाह रहे हैं..चलो कम से कम क्रिकेट के ही बहाने, कुछ समय के लिए दोनों देश एक साथ हैं. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने लिखा,' अगर हमारी बल्लेबाजी ऐसे ही रही तो सेमीफाइनल में हमारा जाना दांव पर लग सकता बजाए पाकिस्तान या इंग्लैंड के'
महबूबा मुफ्ती का ट्वीट
Call me superstitious but I'd say it's the jersey that ended India's winning streak in the #ICCWorldCup2019.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 30, 2019
उमर अब्दुल्ला का ट्वीट
Would the batting be as listless if our place in the semifinals was at stake here rather than England's & Pakistan's? #CWC19
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 30, 2019
कुमार विश्वास के ट्वीट
फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच को लेकर डॉ. कुमार विश्वास ने भी कई मजेदार ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा, 'माउँटबेटन और नेहरू, जिन्ना के ख़िलाफ़ मिल गए दिखैं'
माउँटबेटन और नेहरू, जिन्ना के ख़िलाफ़ मिल गए दिखैं
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 30, 2019
#INDvENG
इससे पहले उन्होंने लिखा, 'लगता है ऊपर वाला पाकिस्तानियों की “दुआओं” साथ लगा नया-अटैचमेंट पढ़ना भूल कर पुरानी वाली “दुआएँ” समझ कर ही क़बूल फ़रमा रहा है.
लगता है ऊपर वाला पाकिस्तानियों की “दुआओं” साथ लगा नया-अटैचमेंट पढ़ना भूल कर पुरानी वाली “दुआएँ” समझ कर ही क़बूल फ़रमा रहा है#INDvENG
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 30, 2019
उन्होंने एक और ट्वीट किया, हे इंडियन टीम, मेज़बानों की इतनी शर्म भी ठीक नहीं क्योंकी ये जिस-जिस देश में गए, इन्होंने कभी किसी की कोई “शर्म-लिहाज़” की नहीं है ! लगान वापस वसूलो यारों..
हे इंडियन टीम, मेज़बानों की इतनी शर्म भी ठीक नहीं क्योंकी ये जिस-जिस देश में गए, इन्होंने कभी किसी की कोई “शर्म-लिहाज़” की नहीं है ! लगान वापस वसूलो यारों#INDvENG
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 30, 2019
कुमार विश्वास ने एक और ट्वीट में लिखा, 'पाकिस्तानियों की अनवरत शुभकामनाओं से तो ऐसा लग रहा है जैसे अखंडित भारत अंग्रेज़ी साम्राज्यवाद के ख़िलाफ़ एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा हो'
पाकिस्तानियों की अनवरत शुभकामनाओं से तो ऐसा लग रहा है जैसे अखंडित भारत अंग्रेज़ी साम्राज्यवाद के ख़िलाफ़ एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा हो ???????? #INDvENG
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 30, 2019
क्या था जर्सी को लेकर विवाद
आपको बता दें कि इस मैच के लिए टीम इंडिया की जर्सी बदल दी गई थी क्यों कि इंग्लैंड की खिलाड़ियों की जर्सी का रंग और अभी तक पहन रही टीम इंडिया की जर्सी का रंग लगभग एक ही जैसा था. इसलिए टीम इंडिया की जर्सी को बदला गया जो नीली और नारंगी रंग की थी. लेकिन इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया और कई राजनीतिक दलों ने इसे नारंगी रंग को भगवा रंग बताया और मोदी सरकार पर संदेश जताया. हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंग्लैंड को छोड़कर सभी टीमों से दो तरह की यूनीफॉर्म तैयार रखने को पहले ही कहा था. लेकिन महाराष्ट्र के मुंबई से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हर चीज का 'भगवाकरण' करने के प्रयास का आरोप लगाया. उधर, कांग्रेस विधायक नसीम खान ने आजमी के आरोप का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश को हर क्षेत्र में भगवाकरण की ओर लेकर जा रही है, चाहे वह खेल हो, संस्कृति हो या शिक्षा. हालांकि, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने जर्सी के रंग को लेकर राजनीतिक विवाद की बात को खारिज किया और कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, 'यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है.
वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हराया
अन्य खबरें :
एमएस धोनी और विराट कोहली ने नई जर्सी में यूं दिखाए तेवर, टीम इंडिया का फर्स्ट लुक Viral
वर्ल्ड कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को दी शिकस्त तो तैमूर अली खान ने यूं मनाया जश्न, देखें Photo
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं