विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2018

पश्चिम बंगाल में मनोरंजन पार्क में हादसा, 9 बच्चे घायल, 2 की हालत गंभीर

कोलकाता में आज शाम आंधी तूफान के चलते एक मनोरंजन पार्क में‘ बाउंसी कैसल राइड’ पलट जाने से करीब नौ बच्चे घायल हो गये.

पश्चिम बंगाल में मनोरंजन पार्क में हादसा, 9 बच्चे घायल, 2 की हालत गंभीर
प्रतीकात्मक फोटो
कोलकाता: कोलकाता में आज शाम आंधी तूफान के चलते एक मनोरंजन पार्क में‘ बाउंसी कैसल राइड’ पलट जाने से करीब नौ बच्चे घायल हो गये, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही. बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना आज शाम करीब सात बजे हुई. घायल नौ बच्चों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

यह भी पढ़ें: रामनवमी पर हुई हिंसा में बेटा खोने वाले इमाम ने लोगों से शांति की अपील की

अधिकारी ने बताया कि बच्चों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि दो बच्चों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उन पर करीबी नजर रखे हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

VIDEO: हिंसा के बाद राज्पाल का दौरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: