पुरानी गाड़ियां वापस करने पर डेढ़ लाख रुपये तक का इनसेंटिव देगी सरकार: गडकरी

पुरानी गाड़ियां वापस करने पर डेढ़ लाख रुपये तक का इनसेंटिव देगी सरकार: गडकरी

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि सरकार जल्द ही एक नीति लेकर आएगी, जिसमें 10 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को लौटाने पर लोगों को डेढ़ लाख रुपये तक के प्रोत्साहन की पेशकश की जाएगी। इस नीति का मकसद प्रदूषण में कमी लाना और भीड़भाड़ घटाना होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और इस पर वित्त मंत्रालय की मंजूरी ली जाएगी।

गडकरी ने कहा, 'हम एक ऐसी स्कीम ला रहे हैं, जिसमें अगर आप अपना पुराना वाहन बेचते हैं तो आपको एक प्रमाण पत्र मिलेगा जिसे नया वाहन खरीदते समय प्रस्तुत करने पर आपको 50,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।'

सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में नवप्रवर्तन पर एक वैश्विक सम्मेलन के दौरान मंत्री ने कहा, 'कार जैसे छोटे वाहनों के लिए यह 30,000 रुपये तक होगा। इसके अलावा, करों में छूट भी मिलेगी। ट्रक जैसे बड़ वाहनों के लिए कुल लाभ डेढ़ लाख रुपये तक होगा।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गडकरी ने कहा कि कांडला जैसे बंदरगाहों के निकट 8 से 10 औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने की योजना है जो न केवल पुराने वाहन स्वीकार करने के लिए प्रमाण पत्र देंगी, बल्कि भारत एवं विदेशों से वाहनों को रिसाइकिल करेंगी जिससे, रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा और अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी।