स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को सभी राज्यों में कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए COVID-19 वैक्सीनीशेन शेड्यूल (Vaccination Schedule) जारी किया. इसमें कहा गया है कि सभी बड़े राज्य प्रत्येक हफ्ते में किन्हीं चार दिनों में कोरोना वैक्सीनेशन करें. गोवा जैसे छोटे राज्य जिनकी आबादी कम है, सप्ताह में किन्हीं भी दो दिनों में वैक्सीनेशन सेशन आयोजित करेंगे. हालांकि उत्तर प्रदेश में सप्ताह में केवल दो दिन वैक्सीनेशन होगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीडिया के साथ साझा किए गए अपने प्रजेंटेशन में कहा है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से नियमित स्वास्थ्य सेवाओं में व्यवधान को कम करने के लिए सप्ताह में चार दिन COVID-19 टीकाकरण सत्र आयोजित करने के लिए कहा गया है. कुछ राज्यों ने पहले ही अपने साप्ताहिक टीकाकरण दिवसों का प्रचार कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं