विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2014

काइम ब्रांच की जगह दक्षिण जिला पुलिस करेगी सुनंदा पुष्कर मामले की जांच

काइम ब्रांच की जगह दक्षिण जिला पुलिस करेगी सुनंदा पुष्कर मामले की जांच
सुनंदा पुष्कर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

एक चौंकाने वाले कदम के तहत केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत की जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच से लेकर एक बार फिर दिल्ली के दक्षिण जिले की पुलिस को सौंप दी गई है।

पुलिस के शीष सूत्रों ने बताया कि जांच में निरंतरता बनाए रखने के मकसद से मामले की जांच दक्षिण जिला पुलिस को सौंपी गई है। बहरहाल, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि अगर दिल्ली पुलिस जांच में निरंतरता सुनिश्चित करना चाहती थी, तो मामले की जांच अपराध शाखा को क्यों सौंपी गई थी।

गौरतलब है कि गुरुवार को ही सुनंदा की मौत की जांच की जिम्मेदारी अपराध शाखा को सौंपी गई थी और बताया गया था कि इस हाई-प्रोफाइल मामले की 'संवेदनशील प्रकृति' और 'जटिलताओं' को देखते हुए मामला अपराध शाखा को सौंपा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनंदा पुष्कर, सुनंदा पुष्कर की मौत, सुनंदा मामले की जांच, क्राइम ब्रांच, शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर, Sunanda Pushkar, Sunanda Pushkar Death, Shashi Tharoor