विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2013

टोपी पहनकर आए सीएम शिवराज ने मुस्लिमों को दी ईद की बधाई

भोपाल: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के टोपी नहीं पहनने के फैसले से अलग मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ईदगाह में टोपी पहनकर मुस्लिमों को ईद की बधाई दी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी टोपी पहनकर ईदगाह पहुंचे और उन्होंने एक ही मंच से मुस्लिमों को बधाई दी।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब चौहान ने टोपी पहनी हो। दो दिन पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया था और उस समय भी उन्होंने टोपी पहनी थी।
इसके अलावा वे हर साल ही टोपी पहनकर ईद की बधाई देते आते हैं। इस अवसर पर ईदगाह में मौजूद फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि टोपी पहनने से किसी का धर्म नहीं बदलता।

उन्होंने कहा कि दूसरे मुख्यमंत्रियों को भी शिवराज से प्रेरणा लेनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री पद, ईद, टोपी में शिवराज, रजा मुराद, Narendra Modi, BJP, PM Post, Shivraj Singh Chouhan, Eid, Raza Murad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com