मुजफ्फरनगर में अपनी पत्नी को कथित तौर पर तीन बार तलाक (Triple Talaq) कहकर संबध विच्छेद करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ नव-अधिनियमित कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. थाना प्रभारी अनिल कपेरवान ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए शमीम अहमद के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि चौक इलाके के निवासी अहमद की सात साल पहले नाजिया परवीन से शादी हुई थी और वह अपने ससुराल वाले से दहेज की मांग कर रहा था.
...जब ट्रिपल तलाक पर 'फंसी' सरकार तो अरुण जेटली ने ऐसे सुलझाई थी 'गुत्थी'
यहां के एक स्कूल में कार्यरत नाजिया परवीन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरू में मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया था जिसके बाद उसने राज्य महिला आयोग से संपर्क किया. पुलिस ने बताया कि अहमद की बहन पर, पत्नी को तलाक देने की खातिर आरोपी पर कथित तौर पर दबाव बनाने के लिए मामला दर्ज किया गया है.
VIDEO: नए कानून के चलते तीन तलाक नहीं दे सका शौहर तो बीवी को जलाया जिंदा
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं