विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2021

मुंबई में कोरोनावायरस के पिछले 24 घंटे में 8648 मामले मिले, 20 लोगों की हुई मौत

महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने हालात नहीं सुधरने की स्थिति में राज्‍य में लॉकडाउन लगाने की चेतावनी दी है. स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने लोगों को कोविड गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करने को कहा है. 

मुंबई में कोरोनावायरस के पिछले 24 घंटे में 8648 मामले मिले, 20 लोगों की हुई मौत
महाराष्‍ट्र और मुंबई में कोरोना के मामलों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंंबई:

Mumbai corona cases update: महाराष्‍ट्र और मुंबई में कोरोना केसों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. महानगर मुंबई में शुक्रवार को 8648 नए मामले (New corona cases In Mumbai) दर्ज किए गए जबकि 20 लोगों की मौत इस दौरान हुई. सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में अब तक के सर्वाधिक 8,648 नए मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने हालात नहीं सुधरने की स्थिति में राज्‍य में लॉकडाउन लगाने की चेतावनी दी है. स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने लोगों को कोविड गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करने को कहा है. 

दिल्ली में कोरोना के 3594 केस सामने आए, करीब 4 माह में सबसे ज्यादा मामले

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र और मुंबई के साथ साथ भारत में Covid-19 के मामलों में इजाफा रुक ही नहीं रहा है. शुक्रवार को कोरोनावायरस के नए केसों में 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में भारत में 81,466 कोरोना वायरस के नए केस  दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही इस दौरान 469 लोगों की मौत भी हुई है. भारत सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए जोर-शोर से टीकाकरण में लगी हुई है. सरकार की पूरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाए.

महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 47,827 मामले मिले, लॉकडाउन की आशंका के बीच बड़ा उछाल

पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए 81,466 नए मामलों के साथ ही कोरोनावायरस के कुल केसों की संख्या 12,303,131 पहुंच गई है. इसके साथ ही अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 614,696 है. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 11,525,039 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 50,356 लोगों ने कोरोना को हराया है. मौत के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 163, 396 लोगों की मौत हो चुकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com