मिजोरम में 1990 से अब तक एचआईवी एड्स से 1,300 लोगों की मौत

मिजोरम में 1990 से अब तक एचआईवी एड्स से 1,300 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो.

एजल:

मिजोरम में अक्तूबर 1990 से अभी तक 13,040 लोग एचआईवी एड्स पॉजिटव पाए गए हैं, जिनमें से 1,300 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. मिजोरम की राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (एमएसएसीएस) के अधिकारियों ने आज विश्व एड्स दिवस पर यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए लोगों के साथ रह रहे हैं, जो बहुत चिंताजनक आंकड़े हैं. हालांकि उनमें से ज्यादातर लोग खतरे वाले समूहों से संबंधित नहीं हैं.

गैर सरकारी संस्थाएं और चर्च इसका मुकाबला करने के लिए ठोस उपाय नहीं अपना रहे हैं. अधिकारियों ने भविष्य की स्थिति ज्यादा चिंताजनक होने की आशंका जाहिर की है.

आंकड़ों के मुताबिक, 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल आबादी का 1.19 प्रतिशत लोग एचआईवी पाजिटिव हैं. अधिकारियों ने बताया कि कुल 2.35 प्रतिशत लोगों के खून के नमूने लिए गए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com