महाराष्ट्र में 'बिना हेलमेट वाले' मोटरसाइकिल सवार को किसी पेट्रोल पंप से नहीं मिलेगा ईंधन

महाराष्ट्र में 'बिना हेलमेट वाले' मोटरसाइकिल सवार को किसी पेट्रोल पंप से नहीं मिलेगा ईंधन

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

खास बातें

  • सड़कों पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए निर्णय लिया: परिवहन मंत्री
  • पुलिस ने कहा है कि वे चाहते हैं कि लोग इस पहल से अवगत हों।
  • राज्य सरकार ने आज यह सूचना विधानसभा को दी।
मुंबई:

महाराष्ट्र में बिना हेलमेट वाले मोटरसाइकिल सवार को किसी पेट्रोल पंप से ईंधन लेने की अनुमति नहीं होगी। राज्य सरकार ने आज यह सूचना विधानसभा को दी।

राज्य के परिहवन मंत्री दिवाकर रावते ने सदन से कहा कि सड़कों पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय किया गया है। रावते ने एक बयान में कहा, 'हेलमेट नहीं पहनने वाले मोटरसाइकिल सवारों को ईंधन देने को बिना हेलमेट की सवारी को बढ़ावा देने के रूप में लिया जाएगा।' मुंबई पुलिस ने 'हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं' की नीति एक अगस्त से शुरू करने का निर्णय किया, जिसके बाद मंत्री ने यह घोषणा की। बहरहाल, मंत्री के बयान में यह नहीं बताया गया कि महाराष्ट्र में यह नीति कब से लागू होगी।

महानगर में दोपहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटना को देखते हुए पुलिस ने पेट्रोल डीलरों और संगठनों से गठबंधन कर सुनिश्चित किया कि महानगर में पेट्रोल पंप पर वाहन में ईंधन भरने से पहले उन्हें हेलमेट दिखाना होगा। उन्होंने पेट्रोल पंप संगठन से कहा कि एक अगस्त से बिना हेलमेट वाले मोटरसाइकिल सवारों को ईंधन नहीं दें।

पुलिस ने कहा है कि वे चाहते हैं कि लोग इस पहल से अवगत हों।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com