विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2016

महाराष्ट्र में 'बिना हेलमेट वाले' मोटरसाइकिल सवार को किसी पेट्रोल पंप से नहीं मिलेगा ईंधन

महाराष्ट्र में 'बिना हेलमेट वाले' मोटरसाइकिल सवार को किसी पेट्रोल पंप से नहीं मिलेगा ईंधन
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
मुंबई: महाराष्ट्र में बिना हेलमेट वाले मोटरसाइकिल सवार को किसी पेट्रोल पंप से ईंधन लेने की अनुमति नहीं होगी। राज्य सरकार ने आज यह सूचना विधानसभा को दी।

राज्य के परिहवन मंत्री दिवाकर रावते ने सदन से कहा कि सड़कों पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय किया गया है। रावते ने एक बयान में कहा, 'हेलमेट नहीं पहनने वाले मोटरसाइकिल सवारों को ईंधन देने को बिना हेलमेट की सवारी को बढ़ावा देने के रूप में लिया जाएगा।' मुंबई पुलिस ने 'हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं' की नीति एक अगस्त से शुरू करने का निर्णय किया, जिसके बाद मंत्री ने यह घोषणा की। बहरहाल, मंत्री के बयान में यह नहीं बताया गया कि महाराष्ट्र में यह नीति कब से लागू होगी।

महानगर में दोपहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटना को देखते हुए पुलिस ने पेट्रोल डीलरों और संगठनों से गठबंधन कर सुनिश्चित किया कि महानगर में पेट्रोल पंप पर वाहन में ईंधन भरने से पहले उन्हें हेलमेट दिखाना होगा। उन्होंने पेट्रोल पंप संगठन से कहा कि एक अगस्त से बिना हेलमेट वाले मोटरसाइकिल सवारों को ईंधन नहीं दें।

पुलिस ने कहा है कि वे चाहते हैं कि लोग इस पहल से अवगत हों।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्‍ट्र, हेलमेट, मोटरसाइकिल सवार, पेट्रोप पंप, ईंधन, Maharashtra, Helmet, Bike Rider, Petrol Pumps, Fuel, Maharashtra News, महाराष्‍ट्र न्‍यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com