भारत में कोरोनावायरस के मामले भयंकर तेजी से बढ़ रहे हैं. 9 जुलाई यानी गुरुवार को देश में अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 24,879 नए COVID-19 केस सामने आए हैं. यह अब तक के सबसे ज्यादा नंबर हैं. पिछले 24 घंटों में 487 मरीजों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में 7,67,296 केस हो चुके हैं. वहीं कुल मौतों की संख्या 21,129 हो चुकी है. इस बीमारी से देश में अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,76,378 हो चुकी है. देश में कोरोना के केस से ठीक होने वाले केसों की रिकवरी रेट 62.08% हो चुका है. वहीं देश में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 9.31% चल रही है. यानि कि जितने सैंपलों की टेस्टिंग हो रही है, उसमें से 9.31 फीसदी केस पॉजिटिव निकल रहे हैं.
इन पांच राज्यों में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा संक्रमण और मौत के मामले सामने आए हैं.
संक्रमण के मामले-
महाराष्ट्र- 6603
तमिलनाडु- 3756
कर्नाटक- 2062
दिल्ली- 2033
तेलंगाना- 1924
मौतें-
महाराष्ट्र- 198
तमिलनाडु- 64
कर्नाटक- 54
दिल्ली- 48
पश्चिम बंगाल- 23
बता दें कि बुधवार को देश में उसके पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 22,752 नए केस दर्ज किए गए थे, वहीं 482 लोगों की मौत हुई थी.
Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : ब्राजील को महंगा पड़ा बोलसोनारो की लापरवाही, खुद भी हुए पॉजिटिव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं