विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2020

झारखंड: इंटरनेट तक नहीं थी बच्चों की पहुंच, तो क्लासरूम घर ले आए सरकारी स्कूल के टीचर्स

दुमका के एक गांव में सरकारी टीचर 'शिक्षा आपके द्वार' मुहिम चला रहे हैं, जिसके तहत टीचरों ने गांवों में घरों की दीवारों पर ब्लैकबोर्ड बनाया है. खुले में चल रही इन कक्षाओं में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

झारखंड: इंटरनेट तक नहीं थी बच्चों की पहुंच, तो क्लासरूम घर ले आए सरकारी स्कूल के टीचर्स
झारंखड के दुमका में सरकारी स्कूल के टीचरों ने शुरू की मुहिम.
दुमका:

झारखंड के दुमका के एक गांव में कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच बच्चों की पढ़ाई न प्रभावित हो, इसके लिए सरकारी स्कूल के टीचरों ने बच्चों के घरों तक कक्षा लाने (Education at Doorstep) की मुहिम चलाई है. यहां गरीब परिवारों के बच्चों के पास इंटरनेट की सुविधा  (internet access) नहीं है, जिससे कि मार्च में ही स्कूल बंद होने के साथ वो पढ़ाई से महरूम चल रहे हैं. देशभर के सुदूर इलाकों में बड़ी संख्या में बच्चे हैं, जिनके पास न स्मार्टफोन है, न ही इंटरनेट.

लेकिन दुमका के इस गांव में सरकारी टीचर 'शिक्षा आपके द्वार' मुहिम चला रहे हैं, जिसके तहत टीचरों ने गांवों में घरों की दीवारों पर ब्लैकबोर्ड बनाया है. खुले में चल रही इन कक्षाओं में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

एक टीचर ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बताया, 'कोविड-19 के चलते पढ़ाई प्रभावित हुई है. यहां बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं थे. हमने 'शिक्षा आपके द्वार' मुहिम शुरू की, ताकि बच्चों की पढ़ाई न छूटे. गांव में बच्चों के घरों की दीवारों पर 100 से ज्यादा ब्लैकबोर्ड बनाए गए हैं.'

यह भी पढ़ें: महामारी के दौर में शिक्षा से दूर हुए गांव के बच्चों के शिक्षक बन गए कॉलेज छात्र, स्कूल शुरू किया

कक्षा 6 में पढ़ने वाली पार्वती ने बताया, 'कोविड-19 महामारी की वजह से हमारा स्कूल बंद हो गया था, तो हम गांव में खुद से पढ़ रहे हैं. हमें जो समझ नहीं आता है तो वो हम अपने टीचरों से समझ लेते हैं.'

दुमका की डिप्टी कमिश्नर राजेश्वर बी ने इस मुहिम की तारीफ की और कहा कि वो दूसरे टीचरों को भी यह तरीका अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी.

बता दें कि मार्च से ही देश में कोविड-19 का संक्रमण फैलने के बाद से शिक्षण संस्थान बंद हैं. हालांकि, अनलॉक-4 की प्रक्रिया में सरकार ने कहा है कि कक्षा नौ से 12वीं तक के बच्चे टीचरों और अभिभावकों से सलाह और लिखित अनुमति लेकर स्कूल आ सकते हैं. कंटेनमेंट ज़ोन्स में यह छूट नहीं दी गई है. हालांकि, फिर भी देश के कई राज्यों ने अभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है.

Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: गरीब वर्ग के बच्चे कहां से करेंगे ई-लर्निंग?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com