School Reopening News: झारखंड सरकार ने गुरुवार को मेडिकल और डेंटल कॉलेजों, और नर्सिंग संस्थानों में कक्षाएं फिर से शुरू करने के अलावा 21 दिसंबर से कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर स्कूलों को फिर से खोलने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है.
मुख्य सचिव सुखदेव सिंह द्वारा जारी COVID-19 दिशानिर्देशों के अनुसार स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, जुलूस, खेल प्रतियोगिताएं, कोचिंग और अन्य सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.
कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों को स्कूलों में जाने के लिए अपने माता-पिता की अनुमति की आवश्यकता होगी. साथ ही, ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी. आदेश के अनुसार, 21 दिसंबर से मेडिकल और डेंटल कॉलेजों और नर्सिंग स्कूलों में कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी. सभी शैक्षणिक संस्थान शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे.
झारखंड सरकार ने फिल्मों की शूटिंग की अनुमति भी दी है. इसके अलावा धार्मिक स्थलों और इनडोर हॉल में लोगों की संख्या 200 हो गई. वहीं, 300 लोगों को खुली जगह में इकट्ठा होने की अनुमति दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं