भारत में 39 दिनों में ही कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामले आए सामने, ये रहे आंकड़े...

पिछले 24 घंटे के कोरोना के 18552 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस वायरस से अब तक 15,685 लोगों की मौत हो चुकी है

भारत में 39 दिनों में ही कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामले आए सामने, ये रहे आंकड़े...

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या अब तक 5 लाख पहुंच चुकी है. क्या आपको पता है भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या को पांच लाख पहुंचने में कितने दिन लगे? आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में 149 दिनों में पांच लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. आंकड़ों की मानें तो 19 मई को भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 1 लाख 11 सौ 39 थी. ये आंकड़ा मात्रा 110 दिन का था जिसमें पॉजिटिविटी रेट 4.89 प्रतिशत था.

15 दिन में एक लाख मरीज
इन आकंड़ों के मुताबिक 19 मई से लेकर अब तक (27 जून) यानि कुल 39 दिनों में ही 407814 मामले सामने आए है. आपको बताते हैं कि 19 मई के बाद से लगातार कैसे कोरोना के मामलों में एकदम से बढ़तरी देखने के मिली है. 19 मई के बाद 3 जून को कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 20,7615 पहुंच गई. पॉजिटिव रेट 6.49 प्रतिशत रहा. यानि 19 मई से 3 जून के बीत मात्र कुल 15 दिनों में कोरोना के मामलों में 106476 की इजाफा हुआ. 

10 दिन में ही हो गए एक लाख मरीज
इसके बाद 13 जून को कोरोना के मामले 3,08,993 पहुंच गए यानि एक लाख का आंकड़ा जो पिछली बार 15 दिनों पार हुआ था वो अब 10 में हो गया. अब पॉजिटिविटी रेट 7.97 पहुंच गया. 

8 दिन में ही हो गए एक लाख के पार मरीज
इसके बाद 1 लाख से अधिक मामले पहुंचने का क्रम लगातार बढ़ता रहा और दिन घटते चलते गए. इस बार एक लाख लाख केस पहुंचने में मात्र 8 दिन लगे. यानि 13 जून से 21 जून के बीच कोरोना के मामलों में फिर 10,1468 की बढ़ोतरी हुई. 21 जून को कोरोना के केस 4,10,461 पहुंच गए और पॉजिटिविटी रेट 8.08 प्रतिशत पहंच गया. 

6 दिन में ही एक लाख के करीब
इसके बाद करीब एक मामले पहुंचने में और भी कम दिन लगे. इस बार यह आंकड़ा मात्र 6 दिन में ही पूरा हो गया. 27 जून को कोरोना के कुल आंकड़े 50,8,953 हो गए यानि बीते 6 दिनों में 98, 492 पहुंच गए. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी 8.41 प्रतिशत पर पहुंच गया.

बता दें कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे के कोरोना के 18552 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस वायरस से अब तक 15,685 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 18552 नए मामले सामने आए हैं और 384 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि  2,95,881 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 58.13 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

Video: दिल्ली सरकार का अस्पतालों का CCTV लगाने का निर्देश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com