प्रतीकात्मक चित्र...
बहराइच:
उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कर्तनियाघाट वन्यजीव इलाके में स्थित एक मगरमच्छ के एक घर में घुस जाने और वहां मौजूद महिला का हाथ चबा डालने की ख़बर है।
वन विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को जानकारी दी कि मुर्तिहा वन क्षेत्र में जंगल के किनारे बसे गंगापुरवा गांव में पास से बहने वाली नहर से निकला एक मगरमच्छ बुधवार रात जमुना प्रसाद नामक व्यक्ति के घर में घुस गया और वहां सो रही उसकी पत्नी मीना का हाथ चबा लिया।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि मीना की चीख-पुकार सुनकर घर में मौजूद लोग जाग गए और पड़ोसी भी इकट्ठे हो गए, जिन्होंने काफी मुश्किल से मगरमच्छ के जबड़े से मीना का हाथ छुड़ाया। फिलहाल मीना अस्पताल में भर्ती है, और मगरमच्छ को नहर में छोड़ दिया गया है।
गौरतलब है कि कर्तनियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बहने वाली गेरुआ तथा कौड़ियाला नदियों तथा उनसे जुड़ी नहरों और नालों में मगरमच्छों की खासी तादाद है।
वन विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को जानकारी दी कि मुर्तिहा वन क्षेत्र में जंगल के किनारे बसे गंगापुरवा गांव में पास से बहने वाली नहर से निकला एक मगरमच्छ बुधवार रात जमुना प्रसाद नामक व्यक्ति के घर में घुस गया और वहां सो रही उसकी पत्नी मीना का हाथ चबा लिया।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि मीना की चीख-पुकार सुनकर घर में मौजूद लोग जाग गए और पड़ोसी भी इकट्ठे हो गए, जिन्होंने काफी मुश्किल से मगरमच्छ के जबड़े से मीना का हाथ छुड़ाया। फिलहाल मीना अस्पताल में भर्ती है, और मगरमच्छ को नहर में छोड़ दिया गया है।
गौरतलब है कि कर्तनियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बहने वाली गेरुआ तथा कौड़ियाला नदियों तथा उनसे जुड़ी नहरों और नालों में मगरमच्छों की खासी तादाद है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मगरमच्छ घर में घुसा, मगरमच्छ का हमला, मुर्तिहा वन क्षेत्र, गंगापुरवा गांव, कर्तनियाघाट वन्यजीव प्रभाग, चबाया महिला का हाथ, उत्तर प्रदेश, बहराइच जिला, Crocodile Attack, Bahraich District, Uttar Pradesh