
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तारा खान को तीन बार तलाक दिया गया
अब चौथी शादी में भी बिखराव की स्थिति
रिश्तेदारों ने भी पीडि़ता से मुंह फेरा
दरअसल तारा खान के मुताबिक उसका पहला निकाह जाहिद नाम के शख्स से हुआ था. वह शादी सात साल चली. इस दौरान जब वह मां नहीं बन सकी तो शौहर ने तलाक देकर दूसरी महिला से शादी कर ली. उसके बाद वह अपने मायके में रिश्तेदारों के घर रहने लगी. परिजनों ने उसकी दूसरी शादी पप्पू खान नाम के शख्स से करा दी. तारा के मुताबिक पप्पू अक्सर उसकी पिटाई करता था. आखिरकार जब उसने एक दिन विरोध किया तो उसने भी ट्रिपल तलाक दे दिया. उसके बाद एक बार फिर वह अपने मामा के घर आकर रहने लगी.
चाचा और परिजनों ने उससे कहा कि वह इतनी लंबी जिंदगी अकेली कैसे गुजारेगी और उससे फिर शादी करने का आग्रह किया. नतीजतन उसकी तीसरी शादी सोनू नामक शख्स के साथ कर दी गई. लेकिन इस शादी से भी उसको कष्ट ही मिला. वह भी उसकी पिटाई करता था और उसका नतीजा यह हुआ कि महज चार महीने के भीतर ही उसको ट्रिपल तलाक दे दिया गया. उसके बाद तारा ने तय कर लिया था कि वह अब अकेले ही बसर करेगी लेकिन रिश्तेदारों ने जिद कर चौथी शादी शमशाद उर्फ नन्हे से करा दी. शमशाद से भी उसके रिश्तों में तल्खी उभर आई है.
तारा का कहना है कि वह भी बाकियों की तरफ उसके साथ बर्ताव करता है. अब उसके भाईयों और रिश्तेदारों ने भी उससे मुंह फेर लिया है. तारा का कहना है कि अब वह बहुत अकेली हो गई है और वह किसी भी सूरत में इस शादी को बरकरार रखना चाहती है. अब उसका कहना है कि यदि फिर से ऐसे हालात पैदा होते हैं तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं